ताज़ा खबरें
चमोली ग्लेशियर हादसा: 55 में 47 मजदूर बचाए गए, 8 अब भी फंसे
उत्तराखंड के माणा में बर्फ में दबे 32 लोगों को बचाया, अभी 25 लापता
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र

मुजफ्फरनगर: प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती को उसके पिता ने नशीली गोलियां खिलाकर गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस पूछताछ में युवती के पिता ने गंगनहर में फेंकने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी पिता और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अपहृता की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी है। पुलिस हॉरर किलिंग की आशंका मानकर चल रही है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के गांव परेई निवासी वीरपाल की बेटी का प्रेम प्रसंग गांव के ही अुर्जन के साथ था। परिजन अपनी बेटी को उससे बात करने से मना करते थे।

प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि युवती अचानक 23 अप्रैल को लापता हो गयी। युवक उसकी तलाश में तभी से लगा रहा। सोमवार को उसने छपार पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि युवती का परिजनों ने अपहरण कर लिया है। छपार थाना प्रभारी एचएन सिंह ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए युवती के पिता वीरपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि बेटी गांव के युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी थी।

लखनऊ: ईद से ऐन एक दिन पहले सपा-बसपा-रालोद गठबंधन बिखरने के बीच, गठबंधन के तीसरे घटक रालोद ने बुधवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव लड़ेगा। साथ ही रालोद ने उम्मीद जताई कि गठबंधन बना रहेगा। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय लोक दल एक राजनीतिक दल है और हम उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में मैदान में उतरेंगे। हालांकि प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी। जहां तक प्रत्याशियों के चयन की बात है तो यह फैसला हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व- चौधरी अजीत सिंह और जयंत चौधरी करेंगे।

राज्य के नए राजनीतिक हालात में रालोद की भूमिका के बारे में पूछने पर अहमद ने कहा कि रालोद समाजवादी पार्टी के साथ रहा है और हमें अखिलेश यादव के कोटे से सीटें मिली थीं। उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि गठबंधन एकजुट रहे और मजबूत रहे। वस्तुतः कांग्रेस को भी गठबंधन का हिस्सा होना चाहिए था।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा गठबंधन से अलग जाने पर अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब आप कुछ नया करते हैं तो भले ही सफलता न मिले, लेकिन काफी कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन की घोषणा पर मैंने पहले ही कहा था कि मायावती का सम्मान मेरा सम्मान है। मैं आज भी यही कहता हूं और जहां तक उपचुनाव अकेले लड़ने की बात है अब सभी के लिए रास्ता खुला हुआ है। हम पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे और आगे की योजना तैयार करेंगे।

अखिलेश ने कहा, 'यह एक प्रयोग था जो फेल हुआ और इसने हमारी कमजोरियों को उजागर किया।' उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए वह अपनी पार्टी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। अखिलेश ने कहा, 'मैं विज्ञान का छात्र रहा हूं, वहां प्रयोग होते हैं और कई बार प्रयोग फेल हो जाते हैं, लेकिन तब आप यह महसूस करते हैं कि कमी कहां थी। लेकिन मैं आज भी कहूंगा, जो मैंने गठबंधन करते समय भी कहा था, मायावती जी का सम्मान मेरा सम्मान है।'

रामपुर: ईद की नमाज अदा करने के बाद रामपुर से नवनिर्वाचित सांसद आजम खान पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत डर था इस बात का कि प्रशासन इस ईद को किस रंग में रंग देगा। बहुत जुल्म किये हैं, रामपुर वालों पर ये दो तीन महीने बहुत भारी गुजरे हैं। हम समझते हैं जिस तरह के दिन यहां गुजरे हैं पूरे मुल्क में ऐसे ही गुजरे होंगे। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के इफ्तार को लेकर दिए गए बयान पर रामपुर से सपा के सांसद आजम खान ने निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि, 'भाजपा के एक मंत्री ने इफ्तार को लेकर जो कहा है वह मुल्क के लिए एक खतरनाक सोच है। आपने भाजपा के एक मंत्री के शब्द सुने हैं, इफ्तार के बारे में कितनी नापाक सोच है। मुल्क के लिए कितनी खतरनाक सोच है, कमजोर लोगों के लिए कितने खराब मंसूबे हैं, लेकिन हर हाल में सब चीजों का मुकाबला होगा।' हालांकि सपा-बसपा गठबंधन टूटने के सवाल पर उन्होंने कुछ भी खुलकर नहीं बोला। उन्होंने कहा, 'ये राजनीतिक पार्टियां तय करेंगी आपसे मशविरा करके नहीं होगी। आगे देखा जाएगा। अभी जरूरी थोड़े ही है जो आप सुन रहे हैं वही सच हो।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख