ताज़ा खबरें
चमोली ग्लेशियर हादसा: 55 में 47 मजदूर बचाए गए, 8 अब भी फंसे
उत्तराखंड के माणा में बर्फ में दबे 32 लोगों को बचाया, अभी 25 लापता
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र

हरदोई: तिलक चढ़ाकर ट्रैक्टर ट्राली से वापस घर लौटते समय मॉधौगंज कोतवाली क्षेत्र में सदरपुर के पास तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व 3 लोगों ने बिलग्राम सीएचसी में दम तोड़ दिया। करीब 30 लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गम्भीर देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।

बघौली थाना क्षेत्र के भारतपुरवा गांव निवासी प्रकाश अपनी पुत्री माधुरी का तिलक चढ़ाने बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सुखेड़ा धोन्धी गांव गए थे। बुधवार को देर रात तिलक चढ़ाकर सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से वापस लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में बिल्हौर कटरा हाइवे पर मांधौगंज थाना के सदरपुर के पास रात करीब 2 बजे ट्रैक्टर ट्राली को डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राली खाई में पलट गई।उसके बाद फिर सीधी हो गई। घटना के समय ट्राली में करीब 42 लोग सवार थे।

नई दिल्ली: बहुजन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बेरोज़गारी शीर्ष पर और विकास दर न्यूनतम होने सम्बंधी आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से केंद्र में मोदी सरकार को फिर से जिताने वाले ग़रीब और बेरोज़गारों पर तंज कसते हुए कहा है, “अब पछताने से क्या होगा, जब चिड़िया चुग गयी खेत।” मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “श्रम मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव के बाद अब अपने डाटा से इस बुरी खबर को प्रमाणित कर दिया है कि देश में बेरोजगारी की दर पिछले 45 सालों में सबसे अधिक 6.1 प्रतिशत हो चुकी है। परन्तु गरीबी और बेरोजगारी के शिकार करोड़ों लोगों के अब पछताने से क्या होगा, जब चिड़िया चुग गई खेत।”

उन्होंने देश की विकास दर घट कर न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बारे में कहा, “देश के लिए यह भी अच्छी खबर नहीं है कि भारत के आर्थिक विकास की दर घट कर 5.8 पर आ गई जो बहुत नीचे है। मायावती ने इसकी वजह कृषि विकास दर में गिरावट को बताते हुए कहा, “जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) विकास की यह दर कृषि और फैक्ट्री उत्पाद में भारी गिरावट का परिणाम है।

लखनऊ: यूपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने रेप की सजा काट रहे भाजपा विधायक से जेल में मुलाकात की। वह बुधवार को सीतापुर जेल पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद साक्षी महाराज ने कहा कि कुलदीप यहां लंबे समय से बंद है, मैं यहां उनसे मिलने और चुनाव बाद उनका शुक्रिया अदा करने आया था। बता दें कि साक्षी महाराज उन्नाव से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। यूपी के उन्नाव में नाबालिग से रेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

इससे पहले इलाहाबाद हाइकोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा था कि आरोपी विधायक की हिरासत नहीं गिरफ्तारी करो। पीड़ित लड़की के बार-बार गुहार लगाने के बावजूद विधायक आज़ाद घूम रहा था। कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद ही आरोपी विधायक को गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि आरोपी की हिरासत काफी नहीं है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से भाजपा सांसद डॉ.भोला सिंह ने ईद पर बड़ा बयान देकर कहा कि सड़क पर नमाज अदा करना गलत है। इससे लोगों को परेशानी होती है, घर या मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की जानी चाहिए। सांसद ने कहा है कि बुलंदशहर में सड़क पर नमाज अदा करने के मामले की शिकायत वे मुख्यमंत्री से करेंगे।

भाजपा सांसद ने बुधवार को ईद उल फितर पर दिए बयान में कहा है कि त्योहार पर किसी आम नागरिक को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर भी नमाज पढ़ते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार एंबुलेंस या अन्य जरूरी कामकाज वाले लोग इससे बेहद मुसीबत में फंस जाते हैं। इसलिए किसी भी अवसर पर सड़क पर कहीं पर भी नमाज अदा नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद पर बुलंदशहर में सड़क पर नमाज अदा की गई है। सड़क पर नमाज पढ़ने वालों पर वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ने कहा है कि बुलंदशहर में ईद पर सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले की शिकायत वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख