लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि चुनाव में जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण को पूरी तरह नाकार कर राष्ट्रवाद और विकासवाद के मुद्दे पर मुहर लगाकर प्रचंड जीत दिलाई। विकासवाद और राष्ट्रवाद का हमारा अभियान आगे भी चलता रहेगा। मुख्यमंत्री बुधवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ परिचयात्मक बैठक कर रहे थे। बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के मुख्य चुनाव प्रभारी जे.पी.नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्र नाथ पाण्डेय व महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, सह प्रभारी दुष्यंत गौतम व गोरधन झड़फिया समेत कई अन्य प्रदेश पदाधिकारी व क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रणनीतिक कौशल ने प्रदेश में भाजपा को सहयोगी दल के साथ 64 सीटें दिलाई हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर और लोक कल्याण के कामों का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि पहली बार जनता ने स्वत:स्फूर्ति भाव से नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल रहा है। ऊपर से लेकर नीचे स्तर के संगठन के पदाधिकारियों ने केन्द्र व राज्य सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस जीत में पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सामूहिक प्रयास निहित है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जीत के पीछे जनता की नवनिर्वाचित सांसदों से बड़ी अपेक्षाएं हैं। सांसदों को इस जिम्मेदारी को समझकर उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने में अपना पूरा जोर लगाना होगा।
मुख्यमंत्री ने पहली बार बने सांसदों से कहा कि उन्हें पहली बार मौका मिला है। इसलिए हर पग पर सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सांसदों की क्षेत्रीय समस्याओं को पूरा करने में सरकार हरसंभव मदद करेगी।
इस मौके पर प्रदेश मुख्य चुनाव प्रभारी जे.पी.नड्डा ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान मेरा अनुभव रहा, वह बहुत कुछ सीखने लायक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठनात्मक ढांचा काफी मजबूत है। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर प्रदेश में प्रचंड जीत दिलाई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि चुनाव से पहले जिस तरह के परिस्थितयां बनी थीं, उनको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के अथक परिश्रम ने अनुकूल बना दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को दरकिनार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा किया। ऐसे में सांसदों की जिम्मेदारी है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता द्वारा किए गए भरोसे को कायम रखने में अपना सहयोग दें।
बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने प्रत्येक सांसद का परिचय पूरे विस्तार के साथ दिया। बाद में मुख्यमंत्री ने सांसदों और पदाधिकारियों के साथ दोपहर का भोजन किया।