ताज़ा खबरें
चमोली ग्लेशियर हादसा: 55 में 47 मजदूर बचाए गए, 8 अब भी फंसे
उत्तराखंड के माणा में बर्फ में दबे 32 लोगों को बचाया, अभी 25 लापता
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आँधी, बारिश और ओलावृष्टि से हुए जान-माल के व्यापक नुक़सान पर दुःख व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को सरकार से तत्काल आपदा पीड़ितों की माक़ूल मदद करने की अपील की है। मायावती ने अलीगढ़ में दो साल की मासूम बच्ची के साथ घृणित हिंसा की भी निंदा करते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की सरकार से मांग की है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''उप्र में कल रात तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण जान-माल की व्यापक हानि अति-दुःखद है। सरकार तुरन्त ही पूरी संवेदनशीलता के साथ सक्रिय होकर सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं राहत आदि देने के लिए आगे आये। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को आंधी-तूफान और बिजली गिरने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी तथा 48 अन्य घायल हो गये। इस बीच मायावती ने अलीगढ़ की वारदात की निंदा करते हुये कहा, ''अलीगढ़ में दो साल की मासूम बच्ची के साथ नृशंस व्यवहार एवं हत्या अति-शर्मनाक व दुःखद है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी और 57 अन्य घायल हो गये। प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि मैनपुरी में सबसे अधिक छह लोग मारे गए हैं जबकि एटा और कासगंज में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है । उन्होंने बताया कि बाराबंकी और फर्रुखाबाद में दो-दो लोगों लोगों की मृत्यु हुई है। राहत आयुक्त के कार्यालय के अनुसार, इसके अलावा मुरादाबाद में खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बदायूं, पीलीभीत, मथुरा, कन्नौज, संभल और गाजियाबाद मैं भी ऐसी घटनाओं में एक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य के अलग अलग हिस्सों में गुरूवार देर शाम आंधी-तूफान आने की वजह से जगह-जगह पेड़ टूटकर गिर गये और कई मकानों की दीवारें भी ढह गयीं। इसमें कहा गया है कि इन हादसों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 57 लोग ज़ख्मी भी हुए हैं। सबसे अधिक 41 लोग मैनपुरी में घायल हुए।

लखनऊ: सीएम योगी अयोध्या पहुंच चुके हैं। यहां योगी ने तुलसी स्मारक भवन में म्यूजियम का अवलोकन किया हैं। उसके बाद योगी ने भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण किया। इससे पहले, राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक सीएम भारतीय डाक विभाग के कोदंड प्रतिमा पर विशेष कवर आवरण को जारी करेंगे। इसके अलावा संस्थान की कैरेबियन देशों की रामलीला यात्रा, अयोध्या की पुरातात्विक रिपोर्ट, थारुओं की कला एवं संस्कृति और अवध की लोक चित्रकला पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। मूर्तिकारों, चित्रकारों व सहित्यकारों को सम्मानित भी करेंगे।

ईराक व हांडुरास के राजदूत से दी गई राम की विश्व यात्रा संबंधी अभिलेखों के फोल्डर उन्हें भेंट किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। राम की पैड़ी, निर्माणाधीन भजन स्थल, अयोध्या बस स्टेशन व गुप्तार घाट के सौंदर्यीकरण की जानकारी लेंगे। धर्मार्थ कार्य विभाग वहां भजन संध्या स्थल का निर्माण करा रहा है। इसे बनाने की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को दी गई है। पर्यटन विभाग स्वदेश दर्शन योजना में रामायण सर्किट परियोजना का काम करा रहा है।

नई दिल्ली: यूपी के अलीगढ़ के कस्बा टप्पल में रुपये के लेन-देन के विवाद में की गई मासूम बच्ची की हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर रासुका लगाया जाएगा। हालांकि, बालिका का पिता घटना के खुलासे से संतुष्ट नहीं है। पुलिस के मुताबिक कस्बा टप्पल के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी बनवारीलाल शर्मा की ढाई साल की बेटी ट्विंकल 30 मई को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी। रविवार को उसका शव कूड़े ढेर पर पड़ा मिला। इसको लेकर परिजन व ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने शव को थाने के सामने रखकर हंगामा किया था। पीड़ित पिता बनवारीलाल ने पड़ोस में रहने वाले जाहिद पर बच्ची को अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया था।

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख