ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

नई दिल्ली: स्वीडन की फर्नीचर खुदरा विक्रेता आइकिया भारत में निवेश के अगले दौर की तलाश में है और उसे विस्तार के बाद मुनाफे में आने का पूरा भरोसा है। कंपनी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुसेन पुल्वरर ने यह संभावना जताई है। पुल्वरर ने कहा कि कंपनी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दो पूर्ण आकार के स्टोर खोलने की योजना बना रही है। अगले साल गुरुग्राम में यह स्टोर खोला जाएगा जबकि 2028 में नोएडा स्टोर की शुरुआत होने की उम्मीद है।

आइकिया हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में अपने परिचालन स्टोर खोलने के बाद अगले चरण में चेन्नई और पुणे में भी स्टोर खोलने की योजना बना रही है। इन छह प्रमुख महानगर बाजारों में कदम रखने के बाद आइकिया देश के लिए अपनी यात्रा के अगले चरण पर काम करेगी, जहां यह छोटे स्टोर और एक एकीकृत बिक्री रणनीति के साथ विस्तार करेगी। हालांकि, कंपनी दिल्ली-एनसीआर और नौ अन्य बाजारों में ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत इसी सप्ताह से करने जा रही है।

पुल्वरर ने अपने पुणे और चेन्नई स्टोर खोलने की कोई समयसीमा नहीं बताई, लेकिन अगले कुछ साल में इनके शुरू होने की उम्मीद जताई। पुणे में आइकिया पहले से ही ऑनलाइन बिक्री के माध्यम से उपलब्ध है। कोलकाता जैसे पूर्वी बाजारों में अपने प्रवेश के बारे में उन्होंने कहा कि यह भी एक महत्वपूर्ण बाजार है और आइकिया वहां जाना चाहेगी। हालांकि, कंपनी यह काम अपने विस्तार के तीसरे चरण में करने का इरादा रखती है।

सरकार ने वर्ष 2013 में 10 साल के भीतर संबंधित बुनियादी ढांचे के साथ 10 खुदरा स्टोर खोलने के लिए आइकिया के 10,500 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। आइकिया रिटेल का संचालन करने वाली कंपनी इंग्का सेंटर ‘लाइकली’ ब्रांड के तहत गुरुग्राम और नोएडा में एक-एक सेंटर खोलने के लिए एक अरब यूरो का निवेश कर रही है। वित्त वर्ष 2023-24 में आइकिया इंडिया को 1,299.4 करोड़ रुपये का कुल घाटा हुआ था जबकि इसका परिचालन राजस्व 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,809.8 करोड़ रुपये रहा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख