ताज़ा खबरें
चमोली ग्लेशियर हादसा: 55 में 47 मजदूर बचाए गए, 8 अब भी फंसे

मुजफ्फरनगर: प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती को उसके पिता ने नशीली गोलियां खिलाकर गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस पूछताछ में युवती के पिता ने गंगनहर में फेंकने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी पिता और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अपहृता की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी है। पुलिस हॉरर किलिंग की आशंका मानकर चल रही है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के गांव परेई निवासी वीरपाल की बेटी का प्रेम प्रसंग गांव के ही अुर्जन के साथ था। परिजन अपनी बेटी को उससे बात करने से मना करते थे।

प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि युवती अचानक 23 अप्रैल को लापता हो गयी। युवक उसकी तलाश में तभी से लगा रहा। सोमवार को उसने छपार पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि युवती का परिजनों ने अपहरण कर लिया है। छपार थाना प्रभारी एचएन सिंह ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए युवती के पिता वीरपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि बेटी गांव के युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी थी।

आरोपी पिता ने अपनी बेटी को नशे की गोलियां खिला दी। गांव के अमित उर्फ कल्लू की बोलरो कार मंगायी। आरोपी पिता व चाचा युवती को कार में लेकर भोपा क्षेत्र में रुड़कली नया गांव पुल के पास पहुंचे। अर्द्धबेहोशी की हालत में युवती को गंगनहर में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना कि अभी युवती का शव नहीं मिला इस लिए युवती की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले को अभी हत्या में तरमीम नहीं किया है। पिता व अन्य के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। गंगनहर के आसपास के थानों व अन्य जनपदों की पुलिस से इस संबंध में सम्पर्क किया जा रहा है।

पिता बोला, मुझे है पछतावा

गंगनहर में बेटी को फेंकने वाले पिता को अपनी हरकत पर पछतावा है। उसने पुलिस के सामने बताया कि बेटी को कई बार युवक से बात करने से मना किया था। बेटी ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया। अपने हाथों से उसने बेटी को नशे की गोलियां खिलाई। रुड़कली में पहुंचकर गंगनहर में अर्द्धबेहोशी की हालत में धक्का दे दिया। इस दौरान बेटी ने विरोध भी नहीं किया। अपने हाथों से बेटी को गंगनहर में धक्का देकर पिता वापस घर लौट आया। पुलिस लाइन के सभागार में यह बताते हुए आरोपी पिता की आंखो से आशु झलक पड़े। बेटी इंटर पास कर चुकी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख