ताज़ा खबरें
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, वरुण ने झटके पांच विकेट
महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा तार-तार, केंद्रीय मंत्री की बेटी से हुई छेड़छाड़
धोखाधड़ी: पूर्व सेबी चीफ बुच और पांच के खिलाफ होगी एफआईआर

नई दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की बेंच ने मध्यस्थता समिति को 25 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मध्यस्थता समिति की रिपोर्ट के आधार पर फैसला करेंगे। कोर्ट ने कहा कि हमने तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति को 15 अगस्त तक का समय दिया है। इससे पहले सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे वादी पक्ष के वरिष्ठ वकील के पारासरन ने कहा कि अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद को लेकर जल्दी एक तारीख चाहते हैं जिसमें मामले की सुनवाई हो सके। क्योंकि जो मध्यस्थता समिति बनाई गई है उससे अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। इसलिए अदालत को अब सुनवाई की तारीख देनी चाहिए।

वहीं मुस्लिम प्रतिवादियों के पक्ष के वरिष्ठ वकील डॉ राजीव धवन ने कहा यह समय मध्यस्थता समिति की आलोचना करने का नहीं है। दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि हमने में मध्यस्थता समिति का गठन किया है तो हमें उसकी रिपोर्ट का भी इंतजार करना पड़ेगा। तो अब समिति को इस पर अपनी रिपोर्ट सौंपने दीजिए।

बरेली: भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक की बेटी ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसे और उसके पति को पिता से जान का खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने दलित युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने का वीडियो बुधवार को वायरल किया। उसके बाद जारी एक अन्य वीडियो में उसने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि उसे उसके पिता और विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की और पिता के एक सहयोगी से जान का खतरा है। ऐसे में उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाए।

साक्षी ने आरोप लगाया कि ये सभी लोग मिलकर उसकी और उसके पति की हत्या करना चाहते हैं। साक्षी ने बरेली के सांसद, विधायकों और मंत्रियों से अपील की है कि वे उसके पिता, भाई और पिता के सहयोगी की मदद न करें। बरेली के डीआईजी आर के पांडेय ने बताया कि साक्षी मिश्रा की दलित युवक अजितेश कुमार से विवाह की सूचना वायरल वीडियो से मिली है।

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे विधानसभा की सभी 12 सीटों पर उपचुनाव जीतने के लिए तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा के एकाधिकार व अहंकार को तोड़ने के लिए सभी सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखना होगा। विदेश दौरे से लौटने के बाद अखिलेश बुधवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपचुनावों को पूरी गंभीरता से लेने की जरूरत है। भाजपा की नीतियों से जनता तबाह व परेशान है। सत्ता का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा ने नोटबंदी व जीएसटी लागू करके देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है। देश में बेरोजगारी बढ़ी है। केंद्र सरकार की स्टार्टअप, मुद्रा लोन, मेक इन इंडिया जैसी बहुप्रचारित योजनाएं विफल साबित हुई हैं।

उन्होंने कहा, भाजपा ने देश को वर्षों पीछे धकेल कर दिया है। अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए भाजपा सरकारों ने अब आंकड़ों का मायाजाल बिछाने का काम शुरू कर दिया है।

अमेठी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी से मेरा रिश्ता राजनैतिक नहीं पारिवारिक है। दिन हो या रात हो आप जब भी आवाज देंगे, मैं हाजिर हो जाऊंगा। राहुल गांधी गौरीगंज के निर्मला देवी इंस्टीट्यूट में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अमेठी से मेरा रिश्ता पीढ़ियों का रहा है। मैं उस रिश्ते को निभाऊंगा। मैं वायनाड से सांसद हूं इसलिए वहां के विकास कार्य भी मुझे देखने हैं लेकिन मैं अमेठी आता रहूंगा। लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार राहुल गांधी अमेठी दौरे पर हैं।

राहुल बुधवार सुबह अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां से वह सड़क मार्ग से सीधे गौरीगंज के चौक बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने दिवंगत डॉ. गंगा प्रसाद गुप्त के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। कांग्रेस से जुड़े डॉ. गंगा प्रसाद गुप्त का हाल ही में निधन हो गया था। यहां से राहुल गांधी गौरीगंज के सुभावत पुर स्थित निर्मला देवी इंस्टीट्यूट पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम रखा गया था। यहां तीन अलग-अलग कक्षाओं में वरिष्ठ कांग्रेसी न्याय पंचायत स्तर व ग्राम पंचायत स्तर के कांग्रेस पार्टी नेताओं को बैठाया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख