ताज़ा खबरें
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, वरुण ने झटके पांच विकेट
महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा तार-तार, केंद्रीय मंत्री की बेटी से हुई छेड़छाड़
धोखाधड़ी: पूर्व सेबी चीफ बुच और पांच के खिलाफ होगी एफआईआर

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में बेलगाम अपराधियों में कानून का जरा सा भी खौफ नहीं है। मुख्यमंत्री के लाख दावों के बावजूद अपराधी प्रदेश छोड़कर नहीं गए, बल्कि जेल से ही काला धंधा चला रहे हैं। राज्यपाल भले ही इन हालात में उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश की राह पर बताएं, पर यहां हालात भयावह हैं।

अखिलेश ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि 15 जुलाई को अयोध्या में समाजवादी लोहिया वाहिनी के गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव उर्फ टिक्कू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लखनऊ में वारदात हो रही हैं। वाराणसी में मझिगवां में सोननदी पर पुल निर्माण करा रहे इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सियाचिन में तैनात सेना के जवान का 15 वर्षीय बेटा बाराबंकी से गायब हो गया। इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से सपा का कुनबा कमजोर हुआ है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और प्रखर समाजवादी नेता नीरज शेखर ने सपा का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उत्तर प्रदेश के बलिया से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सोमवार को पद और समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया और मंगलवार को औपचारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गए। नीरज शेखर का समाजवादी पार्टी से अलग होना सपा के लिए झटका है, जबकि भाजपा के लिए फायदा।

 नीरज शेखर ने सोमवार को राज्यसभा और समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं, जिसकी पुष्टि खुद उन्होंने सोमवार को औपचारिक ज्वाइनिंग से दे दी। बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रहे थे। भाजपा उन्हें उनकी सीट पर होने वाले उपचुनाव में राज्यसभा भेज सकती है। इससे राज्यसभा में भाजपा की एक सीट की वृद्धि हो जाएगी। 50 वर्षीय नीरज शेखर का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया, जब उनका कार्यकाल एक साल बचा था। वह साल 2014 से राज्यसभा के सदस्य थे और 25 नवंबर 2020 को रिटायर होने वाले थे।

लखनऊ: जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों के बाद राज्य सरकार अब जागी है। उसने कड़े तेवर अपनाए हैं। ऐसी दुखद घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कैबिनेट ने फैसला किया है कि शराब में अब किसी भी प्रकार की मिलावट की गई तो अब गैंगेस्टर और रासुका की कार्रवाई के साथ-साथ सीधे शराब दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। मिलावटी शराब से किसी की मौत होने पर धारा 304 सहित कई धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कैबिनेट ने आबकारी नीति 2019-20 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने आबकारी नीति में और भी कई बदलावों को मंजूरी दी है।

सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा व प्रमुख सचिव आबकारी एवं गन्ना, चीनी उद्योग संजय भूसरेड्डी ने बताया कि पहले शराब में किसी भी प्रकार की मिलावट पर पहली बार अपराध करने पर 40 हजार रुपये, दूसरी बार अपराध करने पर 50 हजार रुपये और तीसरी बार अपराध करने पर शराब दुकान का लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान था। अब मिलावट का अपराध करने पर सीधे दुकान का लाइसेंस निरस्त होगा।

नई दिल्ली: इस्तीफों की लगातार जारी फेहरिस्त में एक और नाम शामिल हो गया है। अब इस्तीफा दिया है समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने। सपा नेता नीरज शेखर ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार शेखर ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। ऐसी अटकलें हैं कि शेखर भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में नीरज अपनी परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इस पर नीरज पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। चर्चा है कि नीरज भाजपा के खेमे में जा सकते हैं। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निधन के बाद उनके बेटे नीरज पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे। साल 2007 में उनके पिता के देहांत के बाद खाली हुई बलिया की सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीते थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख