ताज़ा खबरें
भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, वरुण ने झटके पांच विकेट
महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा तार-तार, केंद्रीय मंत्री की बेटी से हुई छेड़छाड़
धोखाधड़ी: पूर्व सेबी चीफ बुच और पांच के खिलाफ होगी एफआईआर
उत्तराखंड में लापता चारों मजदूरों के शव मिले, मृतकों संख्या आठ हुई

चमोली: उत्तराखंड के चमोली में एवलांच में मृतक संख्या बढ़कर सात पहुंच गई है। जिन लापता चार मजदूरों की तलाश की जा रही थी, उनमें से तीन के शव मिले हैं। कल तक चार मजदूरों की मौत हुई थी, अब मृतक संख्या सात हो चुकी है। लापता एक श्रमिक की तलाश में जवान लगे हुए हैं।

बद्रीनाथ-माणा में रेस्क्यू अभियान रविवार सुबह शुरू किया गया। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने जानकारी दी, कि उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को तलाशी अभियान के लिए एक Mi-17 हेलीकॉप्टर ड्रोन आधारित इंटेलिजेंट बरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम को एयरलिफ्ट करने के लिए तैयार है।

रेस्क्यू अभियान में गंभीर रूप से घायल पवन पुत्र महेंद्र सिंह (23) इशापुर, सम्भल, उत्तर प्रदेश को हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। जबकि एक व्यक्ति को शनिवार को रेफर कर दिया गया था। 28 फरवरी को जोशीमठ के माणा गांव के पास बीआरओ कैंप में हुए हिमस्खलन में शनिवार से ही वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर चमोली के माना इलाके में बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, मौसम ने हमारा साथ दिया है। कुल 54 (बीआरओ कर्मचारी) लापता हुए थे, इनमें से 50 को बचा लिया गया था और अन्य की तलाशी के लिए बचाव अभियान चल रहा है। हेलीकॉप्टर के साथ एसडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी है।

मुख्यमंत्री आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे

इससे पहले आज (रविवार को) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली के माना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) कर्मियों को बचाने के लिए लगातार दूसरे दिन चल रहे बचाव अभियान की समीक्षा करने के लिए आईटी पार्क, देहरादून में आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे।

सीएम ने रिपोर्ट की जारी

इससे पहले शनिवार को उत्तराखंड सरकार ने 28 फरवरी को जोशीमठ के माणा गेट स्थित बीआरओ कैंप के पास हुए हिमस्खलन पर विस्तृत रिपोर्ट जारी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हालात पर अपडेट देते हुए चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने कहा, कल डॉक्टरों ने चार मौतों की पुष्टि की है। पहले कुल संख्या 55 थी, लेकिन अब हमें जानकारी मिली है कि इनमें से एक कर्मचारी अनधिकृत छुट्टी पर था और वह घर आ गया है।

लोकेटिंग कैमरा और थर्मल इमेज कैमरा लेकर रवाना हुई

हिमस्खलन के बाद बर्फ में फंसे शेष कर्मियों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की एक टीम आज लोकेटिंग कैमरा और थर्मल इमेज कैमरा लेकर रवाना हुई। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल के निर्देशानुसार माणा में हिमस्खलन के दौरान लापता कर्मियों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की एक विशेषज्ञ टीम को पीड़ित लोकेटिंग कैमरा (वीएलसी) और थर्मल इमेज कैमरा के साथ सहस्त्रधारा से हेलीकॉप्टर के जरिए घटना स्थल पर भेजा गया है। इन उपकरणों (पीड़ित लोकेटिंग कैमरा (वीएलसी) और थर्मल इमेज कैमरा) की मदद से तलाश की जाएगी।

एक व्यक्ति को एम्स भेजा

चमोली आपदा में घायल एक और घायल को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है। घायल को ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया है, जहां पहले से तैनात चिकित्सकों की टीम उपचार देगी। बता दें कि आज घायल को लाने के लिए हेली एंबुलेंस को नहीं भेजा गया। प्रशासन के हेलीकॉप्टर से घायल को लाया गया है।

सीएम ने किया था हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री ने कल सुबह हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया था। मुख्यमंत्री ने आर्मी अस्पताल में उपचार करा रहे श्रमिकों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि खोज एवं बचाव अभियान में आवश्यक संसाधनों की कमी न हो और कहा कि केंद्र सरकार भी सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रही है।

उत्तराखंड सरकार ने लगाए कर्मी

उत्तराखंड सरकार ने 28 फरवरी 2025 को जोशीमठ के माणा गेट स्थित बीआरओ कैंप के पास हुए हिमस्खलन पर विस्तृत रिपोर्ट भी जारी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में बचाव एवं राहत अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। रिपोर्ट के अनुसार बचाए गए लोगों को एयरलिफ्ट कर जोशीमठ लाया गया है और उनका आर्मी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन सेवाओं सहित आपदा प्रबंधन बलों के लगभग 200 कर्मी राहत कार्यों में लगे हुए हैं।

आपातकालीन कार्यों के लिए सेना का हेलीपेड तैयार

माणा बेस कैंप के पास सेना के हेलीपैड को आपातकालीन कार्यों के लिए तैयार किया गया है। भारी बर्फबारी के कारण चुनौतियां बनी हुई हैं, बद्रीनाथ में 6-7 फीट बर्फ जमा हो गई है और कई स्थानों पर सड़कें बंद हैं। बद्रीनाथ के पास बर्फबारी के कारण अवरुद्ध 5-6 किलोमीटर के हिस्से को साफ करने के प्रयास जारी हैं।

1 मार्च को सुबह 10 बजे उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल प्रेम राज और ब्रिगेडियर हरीश सेठी ने चल रहे सैन्य नेतृत्व वाले बचाव कार्यों का आकलन करने के लिए राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) का दौरा किया और पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख