चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 10वीं व 12 की परीक्षा के दौरान केंद्रों से प्रश्न-पत्र आउट होने व नकल होने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। इनमें चार डीएसपी और तीन एसएचओ शामिल हैं। इन सभी पर यह कार्रवाई ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर की गई है।
परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास भीड़ नहीं किए जाने के आदेश दिए गए थे, साथ ही केंद्रों के पास धारा 163 (पहले धारा 144) लागू थी। इसके बावजूद नकल करवाने वाले केंद्रों के भीतर तक पहुंच गए।
सरकारी स्कूल के चारों परीक्षा निरीक्षक व दो सेंटर सुपरवाइजर भी निलंबित
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के अलावा, चार परीक्षा निरीक्षक और प्राइवेट स्कूल की एक परीक्षा निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। साथ ही, सरकारी स्कूल के चारों परीक्षा निरीक्षक व दो सेंटर सुपरवाइजर को भी निलंबित किया गया है।
वहीं, इन मामलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नकल करवाने व पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर निकालने के आरोप में अब तक चार बाहरी व्यक्तियों और आठ विद्यार्थियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। पेपर आउट होने के मामले की जांच जारी है।
जिला प्रशासन होगा जिम्मेदार
सीएम ने सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिए कि परीक्षा केंद्र के समीप कोई भी व्यक्ति भटकना नहीं चाहिए। चाहे कोई भी व्यक्ति हो, वह परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। इस बारे में यदि कोई भी शिकायत शिकायत आती है तो संबंधित जिला प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा। उल्लेखनीय है कि लगातार दो दिन से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का पेपर आउट हो रहा है। अब सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।