ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी
विधानसभा में सीएम उमर बोले-इतना पैसा नहीं कि मुफ्त बिजली दे सकें
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए दलों को किया आमंत्रित

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की गठबंधन सयोगी रह चुकी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने अब सपा पर निशाना साधा और उसे जातिवादी मानसिकता वाली पार्टी बताया। मायावती ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि बसपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसने अपनी सरकार के समय में संत रविदास को विभिन्न स्तर पर पूरा-पूरा मान-सम्मान दिया है। उसे अब विरोधी पार्टियां एक-एक करके खत्म करने में लगी हैं, जो अति निंदनीय है। कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टियां यहां उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के चलते संत गुरु रविदास जी को कभी भी मान-सम्मान नहीं देती हैं, लेकिन सत्ता से बाहर होने पर फिर अपने स्वार्थ में इनके मंदिरों व स्थलों आदि में जाकर किस्म-किस्म की नाटकबाजी जरूर करती हैं। इनसे सर्तक रहें।”

उन्होंने कहा कि बसपा के सत्ता में आने पर भदोही जिले का नाम फिर से संत रविदास नगर रखा जाएगा, जिसे जातिवादी मानसिकता के तहत ही पिछली सपा सरकार ने बदल दिया है।

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ''सूर्य नमस्कार'' वाले बयान पर तंज करते हुए रविवार को कहा कि मोदी किसी बेरोजगार युवा के पिता के लिए भी कोई आसन बता देते तो अच्छा होता। अखिलेश ने बहराइच में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाते समय बाराबंकी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री ''सूर्य नमस्कार'' अभ्यास की आवृत्ति बढ़ाकर अपनी पीठ मजबूत करने की बात कह रहे हैं। अच्छा होता, अगर वह किसी बेरोजगार युवा के पिता के लिये भी ऐसा कोई आसन बता देते।"

उन्होंने कहा, "देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। प्रधानमंत्री के पास उसके बारे में सोचने की फुरसत नहीं है तो कम से कम वह कोई आसन ही बता दें।" गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ''डंडे'' वाली टिप्पणी पर बीते बृहस्पतिवार को लोकसभा में तंज करते हुए कहा कि अब वह और भी ज्यादा सूर्य नमस्कार करेंगे ताकि उनकी पीठ और मजबूत हो सके। दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल अनुमानों का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्लीवासियों ने भाजपा की नफरत भरी राजनीति को नकार दिया है।

कानपुर: पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार गिरिराज किशोर का रविवार सुबह उनके निवास पर निधन हो गया। मुजफ्फरनगर निवासी गिरिराज किशोर कानपुर में बस गए थे और यहां के सूटरगंज में रहते थे। वह 83 वर्ष के थे। गिरिराज किशोर के निधन से साहित्य के क्षेत्र में शोक छा गया। किशोर जी के तीन बच्चे दो बेटियां जया और शिवा, एक बेटा अनीश है। एक पोता तन्मय, दो पोतियां ईशा और वान्या हैं। पत्नी मीरा गिरिराज किशोर हैं। सुबह उन्होंने रोज की तरह समय पर नाश्ता किया और लोगों से बातचीत की। फिर अचानक नौ बजे के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और साढ़े नौ बजे आवास पर ही उनका निधन हो गया।

गिरिराज किशोर जी ने अपना शरीर दान कर दिया था। इसलिए सोमवार सुबह 10 बजे मेडिकल कॉलेज में शरीर दान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उनके आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है। साहित्यकारों में प्रियंवद, अमरीष सिंह दीप, संजीबा, अनीता मिश्रा, डॉ. सुरेश अवस्थी, हरभजन सिंह मेहरोत्रा, संध्या त्रिपाठी, सुरेश गुप्ता आदि भी पहुंचे।

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में उस समय हंगामा हो गया, जब जनता के लिए ऑटो एक्सपो के दरवाजे खुले। एक लाख से ज्यादा लोगों के वहां पहुंचने पर आयोजकों के सारे इंतजाम फेल हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले दर्शकों करना पड़ा। आयोजकों ने प्रिंटआउट के बिना दर्शकों को एंट्री देने से मना कर दिया गया। इससे नाराज लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। सुरक्षा में तैनात बाउंसरों ने दर्शकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। स्थिति पर काबू पाने के लिए सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने भी लोगों पर लाठी भांजी।

ऑटो एक्सपो देखने पहुंचे लोगो का स्वागत सीआईएसएफ के जवानों ने लाठी भांजकर किया। एक व्यक्ति को एक्सपो मार्ट के अंदर खींच लिया और बाउंसरों ने उसको एक के बाद एक 8 थप्पड़ मारे। वीकेंड होने की वजह से ऑटो एक्सपो के चौथे दिन भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 11 बजे से ही दर्शकों का आना शुरु हो गया था। ऑनलाइन (बुक माई शो से) टिकट बुक कराने वाले लोगों को गेट नंबर एक से एंट्री दी जा रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख