ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में उस समय हंगामा हो गया, जब जनता के लिए ऑटो एक्सपो के दरवाजे खुले। एक लाख से ज्यादा लोगों के वहां पहुंचने पर आयोजकों के सारे इंतजाम फेल हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले दर्शकों करना पड़ा। आयोजकों ने प्रिंटआउट के बिना दर्शकों को एंट्री देने से मना कर दिया गया। इससे नाराज लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। सुरक्षा में तैनात बाउंसरों ने दर्शकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। स्थिति पर काबू पाने के लिए सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने भी लोगों पर लाठी भांजी।

ऑटो एक्सपो देखने पहुंचे लोगो का स्वागत सीआईएसएफ के जवानों ने लाठी भांजकर किया। एक व्यक्ति को एक्सपो मार्ट के अंदर खींच लिया और बाउंसरों ने उसको एक के बाद एक 8 थप्पड़ मारे। वीकेंड होने की वजह से ऑटो एक्सपो के चौथे दिन भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 11 बजे से ही दर्शकों का आना शुरु हो गया था। ऑनलाइन (बुक माई शो से) टिकट बुक कराने वाले लोगों को गेट नंबर एक से एंट्री दी जा रही थी।

आरोप है कि गेट पर तैनात कर्मचारियों ने कहा कि ऑनलाइन टिकट का प्रिंटआउट लेकर आना होगा, तभी एंट्री दी जाएगी। ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले दर्शकों की संख्या अधिक होने की वजह से भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान क्यूआर कोड मशीन में भी कुछ खराबी आ गई। इससे नाराज लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। भारी भीड़ देख सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया। ऑटो एक्सपो देखने का सपना लेकर आए लोगों ने देरी होने पर जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया। जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। बच्चों के साथ आए लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। लोग इधर-उधर भटकते रहे।

दर्शकों के साथ मारपीट पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले लोगों को दिक्कत हुई थी। कुछ समय बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया और लोगों को एंट्री मिल गई।

ऑटो एक्सपो की आयोजक कंपनी 'सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग' (एसआईएएम) के सीनियर डायरेक्टर देव आशीष ने सफाई देते हुए कहा कि ऑनलाइन टिकट लेने पर क्यूआर कोड मिलता है। जिसको कस्टमर्स ने एंट्री टिकट समझ लिया. दर्शकों को टिकट घर से क्यूआर कोड दिखाकर टिकट लेना था, तब उनकी एंट्री होती। इसी के चलते विवाद हो गया और गेट को कुछ देर बंद करना पड़ा। फिलहाल इस मामले में किसी भी दर्शक की ओर से पुलिस में शिकायत किए जाने की जानकारी नहीं मिली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख