ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी
विधानसभा में सीएम उमर बोले-इतना पैसा नहीं कि मुफ्त बिजली दे सकें
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए दलों को किया आमंत्रित

आगरा: शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने पर बुधवार को विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने नारेबाजी की। नहरों में पानी नहीं आने और ग्रामीण अंचल में छह-सात घंटे ही बिजली मिलने पर रोष व्यक्त किया। चेतावनी दी कि किसान दिवस में आईं शिकायतों का निस्तारण नहीं किया तो वह 24 फरवरी को ताजमहल में आत्मदाह करेंगे।

विकास भवन सभागार में किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि किसानों की शिकायतों में जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इनर रिंग रोड लैंड पार्सल घोटाला हो या फिर लेदर पार्क में जमीन अधिग्रहण को लेकर अनियमितताओं का मामला हो या एनटीपीसी में घोटाला। सभी मामलों को लटकाए हुए हैं। ऐसे में किसान दिवस का कोई औचित्य नहीं रह गया है। ऐसे में किसान 24 फरवरी को विदेशी राष्ट्र अध्यक्ष के सामने ताजमहल में प्रदर्शन करके आत्मदाह करेंगे। उन्होंने (सीडीओ) मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह ने कहा कि नहरों में अभी तक टेल तक पानी न पहुंचने से सिंचाई में परेशानी हो रही है।

लखनऊ: लॉ छात्रा से रेप करने के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद उर्फ कृष्णपाल सिंह बुधवार को लखनऊ में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने मामले की अगली सुनवाई चार मार्च को तय की है। चिन्मयानंद ने अदालत से डिस्चार्ज अर्जी दाखिल करने के लिए 15 दिन की मोहलत मांगी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर ली। दूसरी तरफ विशेष अदालत ने रंगदारी व जानमाल की धमकी के एक मामले में छात्रा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है।

सुनवाई के दौरान इस मामले के अन्य अभियुक्त संजय सिंह, डीपी सिंह, विक्रम सिंह व सचिन सिंह व्यक्तिगत रुप से जबकि अभियुक्त अजीर सिंह जरिए वकील अदालत में उपस्थित थे। लेकिन अन्त:वासी छात्रा गैरहाजिर थी। अदालत ने इसके जामिनदारो को भी नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। अदालत का कहना है कि यह मामला आरोप विरचन के लिए नियत है। लेकिन छात्रा की गैरहाजिरी के चलते आरोप तय करने की कार्यवाही नहीं हो सकी। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मामलों के शीघ्र निस्तारण का आदेश दे रखा है। इस मामले की भी अगली सुनवाई चार मार्च को होगी।

लखनऊ: अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए गठित 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास' की आज दिल्ली में पहली बैठक हुई। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने मोदी सरकार से मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने के लिए सवाल पूछा है। एक कार्यक्रम को संबोघित करते हुए शरद पवार ने सरकार से पूछा है कि आप जैसे राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बना सकते हैं तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि देश तो सबका है और सभी के लिए है।

वहीं, राकांपा महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने दिल्ली में राममंदिर को लेकर हो ट्रस्ट की बैठक के बारे में सवाल पर कहा, 'सारी पार्टियों ने भारत में पहले से ही एक भूमिका रखी थी कि जहां कोर्ट का सवाल आएगा, हम उसे सर्वोच्च मानेंगे। कोर्ट का जो फैसला हुआ, सभी ने मान लिया। अमन चैन और भाईचारा सदैव सभी के बीच बना रहे और ये विवाद हमेशा के लिए खत्म हो। यही हम सबकी मंशा है।' आज लखनऊ में राकांपा ने राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा को आज यानी 19 फरवरी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारसेवकों पर गोली चलाने वाली घटना का जिक्र करते हुए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर भड़ास निकाली। नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए विरोध के दौरान उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई को सही ठहराते हुए सपा को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने दो नवंबर 1990 को अयोध्या में लाखों कारसेवकों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चलाई गई गोलीबारी की घटना की याद को ताजा करते हुए सपा को जमकर घेरा। योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा, 'जिन लोगों ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाकर अयोध्या की मान्यता को दूषित करने का प्रयास किया था, वे आज उपद्रवियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई पर जवाब मांगे रहे हैं।'

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

नागरिकता कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान कई जगह सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाई गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख