ताज़ा खबरें
तमिलनाडु में भाषा विवाद गहराया, सीएम ने रुपये का प्रतीक चिह्न हटाया
बांके बिहारी पहनेंगे मुस्लिम बुनकरों की बनाई पोशाक, नहीं लगेगा बैन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तबलीग़ी जमात में शामिल हुए लोगों के कारण संक्रमण का आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ रहा है। रविवार सुबह से अब तक प्रदेश में 42 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 295 हो गई है।

शामली के तीन जमाती औरैया में मिले

कोरोना पॉजिटिव औरैया जिले में पहुंचे शामली जनपद के तीन जमाती कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शामली जनपद के कैराना क्षेत्र में रहने वाले कुछ जमाती दिल्ली धार्मिक जलसे में शामिल होकर औरेया जनपद में गए थे। जहां पर उन्हें क्वारंटीन किया गया है। इन जमातियों में से तीन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

 

मैनपुरी में तीन जमाती प्राथमिक जांच में मिले संक्रमित

मैनपुरी जिले में शामली से आए तीन जमाती प्राथमिक जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तीन जमातियों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। अभी इनकी जांच चल रही है।

लॉकडाउन में जुटी भीड़ ने किया पुलिस टीम पर हमला

आगरा जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली में रविवार दोपहर एक जगह कई लोगों को एकत्र देखा तो उन्हें पुलिस ने घर जाने को कहा, इस पर वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया।

वाराणसी के कुछ इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

कोरोना वायरस के संक्रमण से बनारस में पहली मौत की पुष्टि के बाद चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। गंगापुर कस्बे का कपड़ा दुकानदार कोलकाता से लौटा था और बीमार होने पर बीएचयू में भर्ती कराया गया था। तीन अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी और चार अप्रैल को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं, बजरडीहा की महिला 16 मार्च को सऊदी अरब से आई थी। उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर मदनपुरा, लोहता, गंगापुर और बजरडीहा में कर्फ्यू लगाया गया है। पूरे इलाके को सील किया गया है। किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।

नोएडा में तीन नए मामले

अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले प्रकाश में आए हैं। यह तीनों ही मामले नोएडा के हैं। जेएन मेडिकल कॉलेज में अब तक 833 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 57 पॉजिटिव पाए गए हैं।

गौतमबुद्धनगर में 30 अप्रैल तक धारा 144

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गौतमबुद्धनगर जिले में धारा 144 की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। पहले इसे पांच अप्रैल तक के लिए ही लागू किया गया था। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए धारा 144 को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।

गाजीपुर में दो जमाती संक्रमित

गाजीपुर के दिलदारनगर के नौ संदिग्धों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों लोग दिल्ली के निजामुद्दीन जमात में शामिल हो कर वापस आए थे। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दिलदारनगर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिले में अब कोरोना वायरस के कुल पांच मरीज हो गए हैं।

वाराणसी में कोरोना से पहली मौत

वाराणसी में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। तीन अप्रैल को कोरोना के जिस संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी उनकी रिपोर्ट आज पाजिटिव आई है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें डायबिटीज(मधुमेह) और ब्लड प्रेशर की भी परेशानी थी, जिसका इलाज चल रहा था। गंगापुर के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति 15 मार्च को कोलकाता से लौटे थे। जिसके बाद 27 मार्च से उन्हें सर्दी-जुकाम की शिकायत होने लगी थी। बीएचयू में इलाज के दौरान आईसीयू में उनकी मृत्यु हो गई थी।

धौरहरा में तीन जमाती संक्रमित

बरेली जिले के धौरहरा कस्बे में तब्लीगी जमात के तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद धौरहरा की मस्जिदों में छिपे 12 जमातियों को पकड़ा गया था। उन्हीं में से तीन की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। तीनों संक्रमित बाहर के रहने वाले हैं। उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया है।

वाराणसी की एक महिला में संक्रमण की पुष्टि

वाराणसी के बजरडीहा निवासी एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार महिला 15 मार्च को सऊदी अरब के जेद्दा से दिल्ली होते हुए 16 मार्च को बनारस लौटी थी। तीन दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद महिला इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल गई थी।

शाहजहांपुर में चार की रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना वायरस के संदिग्ध मानकर शाहजहांपुर जिला अस्पताल में क्वारंटीन किए 12 लोगों में से चार की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसे आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है।

आगरा में चल रही दीये जलाने की तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद रात नौ बजे दीये-मोमबत्ती जलाने के लिए आगरा के लोगों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में ताजनगरी के मुस्लिम समाज के लोगों ने भी घरों में दीये, मोमबत्ती और टॉर्च जालने की तैयारी कर ली है।

मथुरा में 23 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव

दिल्ली के तब्लीगी जमात से मथुरा लौटे कुल 30 जमातियों में से 23 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 7 जमातियों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

गाजियाबाद में 10 विदेशियों के खिलाफ मामला दर्ज

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि पिछले महीने दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाली 5 महिलाओं सहित 10 इंडोनेशियाई नागरिकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, महामारी रोग अधिनियम और विदेश अधिनियम, 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है।

लखनऊ कैंट इलाका पूरी तरह सील

लखनऊ सदर बाजार इलाके में तब्लीगी जमात से लौटे 12 लोगों को संक्रमित पाए जाने के बाद, लखनऊ कैंट इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इलाके में केवल क्विक रिस्पॉन्स टीम और मेडिकल टीमों के प्रवेश की अनुमति है।

गाजियाबाद में अब तक 23 संक्रमित

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 23 मामले हैं, जिनमें से तीन संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

गौतमबुद्धनगर में कुल 58 संक्रमित

गौतमबुद्धनगर के जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। इसमें आठ नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं।

लखनऊ में 16 नए मामले

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय(केजीएमयू) में 16 नए मामलों की पुष्टि हुई है। कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर लखनऊ में संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है।

महाराजगंज में राहत

महाराजगंज में संक्रमित जमातियों के परिवार वालों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को छह जमातियों को संक्रमित पाए जाने के बाद उनके परिवार वालों के 41 सैंपल लिए गए थे। आज सभी 41 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि सभी को एहतियातन क्वारंटीन किया गया है।

आगरा में तीन नए मामले

आगरा में रविवार सुबह तीन अन्य लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया गया कि ये तीनों पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे। आगरा जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 48 हो गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख