आजमगढ़: मार्च के महीने में दिल्ली स्थिति निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के हजारों सदस्यों ने हिस्सा लिया था। अब बड़ी संख्या में मरकज से लौटे लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। राज्य सरकारें लगातार ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा कर उन्हें क्वारंटाइन कर रही है और उनके टेस्ट कराए जा रहे हैं। बावजूद इसके तमाम लोग ऐसे हैं जो अभी भी छुपे हुए बैठे हैं और मरकज में शामिल होने की बात बता नहीं रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की कोशिशों को धक्का लग रहा है। इन्हीं सब को देखते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मरकज से लौटे जमातियों के बारे में सूचना देने पर इनाम देने की घोषणा की है।
आजमगढ़ एसपी त्रिवेणी सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना देने वालों को पांच हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। एसपी के मुताबिक, निजामुद्दीन मरकज में शामिल कई लोग ऑफिशियल चैनल से आए थे। हमने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया। इसके अलावा कई लोग ऐसे थे जो क्वारंटाइन होने के डर से जानकारी छुपा रहे थे। हमने उन्हें डोर-टू-डोर सर्च करके क्वारंटाइन सेंटर में डाला और उनके टेस्ट कराए गए।
अब हमें सूचना मिल रहे हैं कि आजमगढ़ में ऐसे और भी लोग हैं, जो मरकज में गए और आने के बाद पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं किया। वे लोग अभी भी छुपे हुए हैं।
एसपी त्रिवेणी सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को के बारे में हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी मरकज से लौटे जमात के सदस्यों के बारे में जानकारी हो तो वह प्रशासन को सूचित कर सकता है। अगर उनकी जानकारी सही पाई जाती है तो पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।