ताज़ा खबरें
पंजाब के मोगा में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या,बाजार कराया बंद
यूपी: संभल में धूमधाम से मनाई गई होली, फिर पढ़ी गई जुमे की नमाज
महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब से भी बदतर है : संजय राउत

लखनऊ: प्रदेश में रविवार को कोरोना के 80 नए मामले सामने आए हैं। इनके साथ ही यूपी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1873 हो गई है। रविवार को इस महामारी से यूपी में चार और लोगों की मौत हो गई। इनमें दो आगरा में, एक मेरठ में और एक मौत लखनऊ में भर्ती श्रावस्ती के बुजुर्ग मरीज की हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना से 30 जानें जा चुकी हैं। अब तक सबसे ज्यादा 10 मौतें आगरा में हुई हैं। रविवार को जो नए 80 मरीज सामने आए हैं उनमें कानपुर और सहारनपुर के ही 21-21 हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा मरीज 11 वाराणसी में पाए गए हैं।

अब तक संक्रमित पाए गए 1873 लोगों में 1052 तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं। 327 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब 58 जिले कोरोना की चपेट में हैं। कोरोना से अब तक आगरा में 10,मुरादाबाद में छह,मेरठ में पांच, कानपुर में तीन लखनऊ में दो, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में एक-एक मौत हुई है।

बीते 24 घंटों में आगरा में एक, लखनऊ में एक, गाजियाबाद में पांच, नोएडा में चार, कानपुर में 21, वाराणसी में 11, हापुड़ में सात, सहारनपुर में 21, मथुरा में एक, बदायूं में एक, मुजफ्फरनगर में एक,संभल में एक, अलीगढ़ में दो, श्रावस्ती में एक, बहराइच में एक और जालौन में एक के साथ 80 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

आगरा में सबसे ज्यादा लखनऊ दूसरे नंबर पर

इस तरह अब तक 1873 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए हैं। इनमें आगरा में 372, लखनऊ में 194, गाजियाबाद में 58, नोएडा में 117, लखीमपुर-खीरी में चार, कानपुर नगर में 170, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में 101, वाराणसी में 37, शामली में 27, जौनपुर में पांच, बागपत में 15, मेरठ में 89, बरेली में छह, बुलंदशहर में 38 , बस्ती में 23, हापुड़ में 25, गाजीपुर में छह,आजमगढ़ में आठ, फिरोजाबाद में 83, हरदोई में दो, प्रतापगढ़ में छह, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में एक, बांदा में तीन, महाराजगंज में छह, हाथरस में चार, मिर्जापुर में तीन, रायबरेली में 43, औरैया में 10, बाराबंकी में एक, कौशाम्बी में दो, बिजनौर में 29, सीतापुर में 20, प्रयागराज में चार, मथुरा में 10, बदायूं में 14, रामपुर में 20, मुजफ्फरनगर में 18, अमरोहा में 25, भदोही में एक, कासगंज में तीन, इटावा में दो, संभल में 13,उन्नाव में एक, कन्नौज में सात, संतकबीरनगर में 21 ,मैनपुरी में पांच, गोंडा में एक, मऊ में एक, एटा में तीन, सुलतानपुर में तीन, अलीगढ़ में 13, श्रावस्ती में पांच, बहराइच में नौ, बलरामपुर में एक, अयोध्या में एक और जालौन में एक मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

रविवार को 66 मरीज घर लौटे

रविवार को 66 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 1873 मरीजों में से 327 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा के 49, लखनऊ के 30, गाजियाबाद के 16, नोएडा के 71, लखीमपुर के चार, कानपुर के सात, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद का एक, वाराणसी के आठ, शामली के 18, जौनपुर के चार, बागपत का एक, मेरठ के 36, बरेली के छह, बुलंदशहर के पांच, बस्ती के पांच, गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के तीन, फिरोजाबाद के तीन, हरदोई के दो, प्रतापगढ़ के छह, सहारनपुर के 10, शाहजहांपुर का एक, महाराजगंज के छह,हाथरस के चार, बाराबंकी का एक, कौशाम्बी के दो, सीतापुर के 12, रामपुर के चार, बदायूं का एक, रामपुर के चार, मुजफ्फरनगर के तीन और प्रयागराज का एक मरीज है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख