ताज़ा खबरें
औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी
तेलंगाना में ओबीसी समुदाय को मिलेगा 42 फीसद आरक्षण: सीएम रेड्डी
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अयोध्या में मंदिर निर्माण की नए सिरे से भावी कार्ययोजना बनाएगी। इसके लिए 26 जून को विहिप के पूर्वी क्षेत्र के 27 चुनिंदा पदाधिकारियों की अयोध्या के कारसेवकपुरम में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। कोरोना के चलते 30 अप्रैल को मंदिर निर्माण के लिए पूजन नहीं हो पाया था। बैठक में विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय, विहिप के केंद्रीय महामंत्री (संगठन) विनायक राव देशपांडे, क्षेत्र संगठन मंत्री अंबरीष, पूर्वी क्षेत्र के चारों प्रांतों कानपुर, अवध, गोरखपुर और काशी के विहिप के प्रांत अध्यक्ष, प्रांत मंत्री, प्रांत संगठन मंत्री तथा बजरंग दल के प्रांत संयोजक हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी बैठक में बुलाए गए हैं।

दरअसल, विहिप ने 30 अप्रैल को भूमि पूजन और मंदिर निर्माण शुरू करने की विस्तृत योजना बनाई थी। इसके लिए प्रदेश और देश के प्रत्येक गांव की इस काम में भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना बनाई थी। पर, कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो सका। लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को देखते हुए विहिप तथा ट्रस्ट मंदिर निर्णाण शुरू करने में अब अधिक देरी नहीं करना चाहता लेकिन कोरोना इसमें आड़े आ रहा है।

लखनऊ: प्रदेश के लिए राहत की बात है कि रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 626 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि उससे कम 596 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार 731 तक पहुंच गई है। रविवार को सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 56 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। रविवार को मौतें 21 हुई हैं। इस तरह कुल मौतें 550 हो गई हैं।

रविवार को सबसे ज्यादा मौतें तीन कानपुर नगर में हुई हैं। इसके बाद मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर और इटावा में दो-दो मौत हुई हैं। गाजियाबाद, हापुड़, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, बदायूं, झांसी और फर्रुखाबाद में एक-एक मौत हुई है। अब तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 10995 हो गई है। अब एक्टिव मामले 6186 रह गए हैं। बीते 24 घंटों में 596 नए मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं।

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात फर्जी शिक्षकों की भर्ती का राज अब उनका पैन कार्ड खोलेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2013 के बाद नियुक्त हुए ऐसे शिक्षकों को सूची लेखा विभाग को तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने अपना पैन कार्ड इस दौरान बदला है। इन पैन कार्ड का मिलान शिक्षकों की सर्विस बुक व मूल प्रमाण पत्रों से किया जाएगा। अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की तलाश तेज हो गई है। खासकर 2013 के बाद अपने पैन नम्बर बदलने वाले शिक्षकों पर विभाग की नजर है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने लेखाधिकारी को निर्देश जारी किया है कि 2013 के बाद परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति पाने वाले उन शिक्षकों की सूची तैयार करें। जिन्होंने अपने पैन कार्ड में बदलाव किया है। ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मौजूद उनके मूल अभिलेखों से उनके नाम आदि का मिलान किया जाए। बीएसए ने 22 जून तक इन शिक्षकों की जानकारी मांगी है।

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए प्रदेश के 2545 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 9.50 लाख मकानों और उनमें रहने वाले 57.32 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है। इन क्षेत्रों में फिलहाल 5536 कोरोना पॉजिटिव हैं।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान धारा-188 के तहत 69234 एफआईआर दर्ज करते हुए 1,85,319 लोगों को नामजद किया गया है। इस दौरान प्रदेश में अब तक 69.11 लाख वाहनों की सघन चेकिंग में 56,627 वाहन सीज किए गए। चेकिंग अभियान के दौरान 31.06 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। इसी तरह कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 931 लोगों के खिलाफ 705 एफआईआर दर्ज करते हुए 331 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख