लखनऊ: पिछले 13 दिन में दोगुनी रफ्तार से मरीज बढ़े हैं। उत्तर प्रदेश में 13 दिन करीब पांच हजार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज बढ़ गए हैं जबकि तीन से पांच हजार मरीज पहुंचने पर 25 दिन लगे थे। छह मई को 2998 मरीज थे तो 31 मई को 8075 मरीज हुए थे। 13 दिनों यह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हजार 118 तक पहुंच गई।
छह मई के हिसाब से देखा जाए तो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा तो 31 मई तक 217 था और उसके बाद तेजी से बढ़ने लगा। छह मई को प्रदेश में कुल मौतें 60 थीं तो 31 मई को 217 हुईं और अब यह संख्या 385 तक पहुंच गई हैं।
पिछले 13 दिन का लेखाजोखा
तारीख केस मौत
एक जून 8361 222
दो जून 8729 229
तीन जून 8870 230
चार जून 9237 245
पांच जून 9733 257
छह जून 10103 268
सात जून 10536 275
आठ जून 10947 283
नौ जून 11335 301
10 जून 11610 321
11 जून 12088 345
12 जून 12616 365
13 जून 13118 385