ताज़ा खबरें
पश्चिम बंगाल: बीरभूम में होली पर झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद
बिहार में अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या
सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या, पड़ोसी ने मारी गोली
यूपी: संभल में धूमधाम से मनाई गई होली, फिर पढ़ी गई जुमे की नमाज

लखनऊ: कानपुर की घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख व्यक्त किया है। मायावती ने सरकार से मांग की है कि शहीद पुलिस के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दे। मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि कानपूर में शातिर अपराधियों द्वारा एक भिड़न्त में डिप्टी एसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत व 7 अन्य के आज तड़के घायल होने की घटना अति-दुःखद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है। स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है।

मायावती ने आगे लिखा कि इस सनसनीखेज घटना के लिए अपराधियों को सरकार को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहिए, चाहे इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत क्यों न पड़े। सरकार मृतक पुलिस के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दे, बीएसपी की यह मांग है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शातिर अपराधियों के साथ मुठभेड़ में गुरुवार रात 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी समेत 3 सब इंस्पेक्टर, 4 सिपाही वीर गति को प्राप्त हुए हैं। वहीं कई पुलिस वाले इस घटना में घायल भी बताए जा रहे हैं। घटना राजधानी लखनऊ से 150 किमी दूर कानपुर के डिकरु गांव में हुई है। तीन थानों की टीम कुख्यात अपराधी विकास दूबे को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। विकास के नाम 60 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही विकास ने एक मर्डर किया था, इसी केस के सिलसिले में टीम उसे पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी।

कानपुर के पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि टीम अपराधी को गिरफ्तार करने के इरादे से गई थी, लेकिन घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया। हमारी टीम पर तीन तरफ से गोलीबारी हुई थी। उन्होंने कहा कि यह योजनाबद्ध तरीके से किया गया हमला था। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अपराधियों ने गांव की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया, लेकिन पुलिस की टीम उसे हटाकर गांव पहुंचने में सफल रही थी।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 47वां जन्मदिवस आज लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय के अतिरिक्त उत्तराखण्ड, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, सहित विभिन्न स्थानों पर सादगी से मनाया गया। लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला एवं मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ‘योगी‘ जी ने फोन पर यादव को जन्मदिन की बधाई दी। सांसदों, विधायकों पूर्व मंत्रियों तथा समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घजीवन की कामना की। इनके अतिरिक्त विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, साहित्यकारों एवं कवियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। प्रदेश के सभी जनपदों में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रदेश के कई स्थानों में कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाकर जन्मदिन मनाया।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके 47वें जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने तरीके से बधाई दी। हालांकि, अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से जश्न न मनाने की और कोरोना काल में लोगों की मदद करने की अपील की थी।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टाॅल निजी कम्पनी को बेचने का भाजपा सरकार ने फैसला जनविरोधी है। यह एक्सप्रेस-वे समाजवादी सरकार के समय बना था जिस पर वायुसेना का जहाज तक उतर चुके हैं। इस शानदार एक्सप्रेस-वे पर बने आवश्यक जन सुविधाओं शौचालय, होटल रैस्टोरेंट को भी भाजपा सरकार बेच चुकी है। टाॅल वसूली का जिम्मा निजी एजेंसी को 15 से 20 साल तक के लिए दिये जाने की योजना है। भाजपा सरकार का यह कदम प्रदेश के हितों तथा जनता के साथ विश्वासघात है।

पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, भाजपा सरकार का इरादा इसी तरह खेती को भी बड़ी प्राईवेट कम्पनियों के हवाले करने का है। किसानों के खेतों को पूंजीघरानों के पास बंधक रखने और अन्नदाता को भिखारी बनाने का यह कुचक्र तेजी से चल रहा है। इससे किसान अपनी खेती की जमीन का मालिक बनने के बजाय उसका खेतिहर मजदूर बन जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख