ताज़ा खबरें
तेलंगाना में ओबीसी समुदाय को मिलेगा 42 फीसद आरक्षण: सीएम रेड्डी
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

लखनऊ: प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में 38 मौत हुई हैं। अब तक 1084 मौत हो चुकी हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 1733 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। यह एक दिन में मिलने कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले गुरुवार 16 जुलाई को 2083 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 151 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 45 हजार 163 मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। शुक्रवार को 959 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 27 हजार 634 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय 16, 445 एक्टिव मामले हैं।

शुक्रवार को हुई 38 मौतों में सबसे ज्यादा कानपुर नगर में आठ हुई हैं। इसके बाद प्रयागराज में पांच और मुरादाबाद में तीन हुई हैं। रामपुर, गोरखपुर और झांसी में दो-दो मौत हुई हैं। मेरठ, नोएडा, लखनऊ, फिरोजाबाद, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, देवरिया, रायबरेली, बरेली, भदोही, मिर्जापुर, फर्रुखाबाद, उन्नाव और बागपत में एक-एक मौत हुई है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे और उसके साथियों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना विस्तृत जवाब दाखिल किया है। इसमें कहा गया है कि ये सभी एनकाउंटर सही थे और इन्हें फर्जी करार नहीं दिया जा सकता है।  इस संबंध में दायर याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ द्वारा सुनवाई की जाएगी, जिसका नेतृत्व भारत के मुख्य न्यायाधीश करेंगे। अदालत घनश्याम उपाध्याय और अनूप प्रकाश अवस्थी नाम के दो वकीलों द्वारा दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर विकास दुबे व उसके साथियों के एनकाउंटर की अपनी निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट से कहा था कि वह दुबे और उसके साथियों के साथ हुई मुठभेड़ों के संबंध में उठाए गए कदमों के बारे में स्थिति रिपोर्ट दायर करेगी। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की पीठ इन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

लखनऊ: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे विभिन्‍न विभागों की बैठक की। बैठक में कोरोना के ताजा हालात की समीक्षा केे साथ ही आगे इससे निपटने के तरीकों पर विस्‍तार सेे चर्चा हुुुई। अपर मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्‍यमंत्री ने बेहतर समन्‍वय के लिए हर जिले में एक नोडल अफसर नियुक्त किया है। इसके साथ ही हर जिले में प्रत्‍येक शनिवार और रविवार को पूर्ण सेनेटाइजेशन का निर्देश मुख्‍यमंत्री ने दिया है। सेनेटाइजेशन के साथ फागिंग को भी अनिवार्य बनाया गया है। महामारी में संवेदनशील स्‍थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उपायों पर भी विस्‍तार से चर्चा हुई।

प्रमुख सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के ताजा आंकड़ों का उल्‍लेख करते हए बताया कि अभी तक 26,675 मरीज महामारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि 1,046 को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 15,723 मरीज फिलहाल स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अस्‍पतालों, कोविड केयर सेंटरों और मेडिकल कालेज के अस्‍पतालों के आइसोलेशन वार्डों में भर्ती हैं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जुमलेबाजी से ध्यान भटकाने की स्किल में पारंगत भाजपा सरकार ने करोड़ों युवाओं की आशाओं, सम्भावनाओं और प्रतिभाओं को निराश किया है। युवकों का भविष्य अंधेरे में है। रोजगार के अवसर न सृजित हो रहे हैं और नहीं उसकी सम्भावनाएं हैं। भाजपा सरकार नौजवानों के सपनों को तोड़ने वाली सरकार साबित हो रही है। कई करोड़ के रोजगार बांटने का दावा करने वाली भाजपा किस क्षेत्र में किसको कितना रोजगार दिया इसके आंकड़े देने से क्यों घबराती है? झूठे दावो की पोल न खुले इसलिए मुख्यमंत्री तुकबंदी में प्रधानमंत्री को शामिल करने में संकोच नहीं करते हैं।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में पूंजीनिवेश केवल कागजों पर एमओयू में आया है। जमीन पर एक भी उद्योग नहीं लगा। मनरेगा में खुदाई का काम भी डिग्रीधारक युवकों के लिए रोजगार की तरह प्रचारित किया जा रहा है। पढ़े-लिखे नौजवानों के साथ इससे बड़ा छल और धोखा क्या होगा?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख