ताज़ा खबरें
पश्चिम बंगाल: बीरभूम में होली पर झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद
बिहार में अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या
सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या, पड़ोसी ने मारी गोली

लखनऊ: करीब दो घंटे तक अयोध्या में लगातार चली रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के साथ ट्रस्ट के 12 सदस्य मौजूद थे, जबकि तीन सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर थे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सर्किट हाउस से बाहर निकलकर बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी लोगों ने निर्माण को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। जो अवशेष जमीन से प्राप्त हुए हैं, सभी ने उन्हें देखा और प्रसन्न्ता जाहिर की। मट्टी की ताकत कितनी है, इसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। उसके बाद यह निर्णय होगा कि नींव कितनी रखी जाएगी। 60 मीटर नीचे से मिट्टी के सैंपल लिए जाएंगे। इसके लिए लार्सेन एंड ट्यूब्रो कंपनी काम कर रही है।

ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि भूमि पूजन के लिए हमने तीन और पांच अगस्त की तारीख तय की है। अब इसपर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री की ओर से लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राम मंदिर के डिजाइन में भी बदलाव होगा। ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पहले मंदिर में तीन गुंबद बनने थे, लेकिन अब पांच गुंबद होंगे।

लखनऊ: लखनऊ में सीएम कार्यालय के सामने अमेठी के जामो इलाके से आई मां-बेटी ने शुक्रवार को खुद को आग लगाने की कोशिश की थी। इस मामले में बीती रात जामो इलाके के पुलिस स्टेशन इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भूमि विवाद के मामले में पुलिस की ओर से कथित तौर पर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार को मां-बेटी ने यहां लोकभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी।

पुलिस ने बताया कि घटना शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है, जब अमेठी की दो महिलाओं ने खुद पर कैरोसिन छिड़का और आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिस वाले तुरंत उनकी ओर भागे। इनमें से एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह आग की लपटों में भागती हुई नजर आई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों को सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी के जामो क्षेत्र में किसी विवाद के चलते महिलाओं ने यह कदम उठाया। दोनों महिलाएं यहां आयीं लेकिन किसी से संपर्क नहीं किया और सीधे लोकभवन के सामने पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया।

लखनऊ: प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में 38 मौत हुई हैं। अब तक 1084 मौत हो चुकी हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 1733 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। यह एक दिन में मिलने कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले गुरुवार 16 जुलाई को 2083 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 151 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 45 हजार 163 मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। शुक्रवार को 959 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 27 हजार 634 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय 16, 445 एक्टिव मामले हैं।

शुक्रवार को हुई 38 मौतों में सबसे ज्यादा कानपुर नगर में आठ हुई हैं। इसके बाद प्रयागराज में पांच और मुरादाबाद में तीन हुई हैं। रामपुर, गोरखपुर और झांसी में दो-दो मौत हुई हैं। मेरठ, नोएडा, लखनऊ, फिरोजाबाद, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, देवरिया, रायबरेली, बरेली, भदोही, मिर्जापुर, फर्रुखाबाद, उन्नाव और बागपत में एक-एक मौत हुई है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे और उसके साथियों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना विस्तृत जवाब दाखिल किया है। इसमें कहा गया है कि ये सभी एनकाउंटर सही थे और इन्हें फर्जी करार नहीं दिया जा सकता है।  इस संबंध में दायर याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ द्वारा सुनवाई की जाएगी, जिसका नेतृत्व भारत के मुख्य न्यायाधीश करेंगे। अदालत घनश्याम उपाध्याय और अनूप प्रकाश अवस्थी नाम के दो वकीलों द्वारा दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर विकास दुबे व उसके साथियों के एनकाउंटर की अपनी निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट से कहा था कि वह दुबे और उसके साथियों के साथ हुई मुठभेड़ों के संबंध में उठाए गए कदमों के बारे में स्थिति रिपोर्ट दायर करेगी। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की पीठ इन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख