ताज़ा खबरें
संभल:जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू, कमेटी के लोग मौजूद
पश्चिम बंगाल: बीरभूम में होली पर झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद
बिहार में अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या

लखनऊ: प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में 38 मौत हुई हैं। अब तक 1084 मौत हो चुकी हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 1733 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। यह एक दिन में मिलने कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले गुरुवार 16 जुलाई को 2083 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 151 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 45 हजार 163 मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। शुक्रवार को 959 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 27 हजार 634 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय 16, 445 एक्टिव मामले हैं।

शुक्रवार को हुई 38 मौतों में सबसे ज्यादा कानपुर नगर में आठ हुई हैं। इसके बाद प्रयागराज में पांच और मुरादाबाद में तीन हुई हैं। रामपुर, गोरखपुर और झांसी में दो-दो मौत हुई हैं। मेरठ, नोएडा, लखनऊ, फिरोजाबाद, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, देवरिया, रायबरेली, बरेली, भदोही, मिर्जापुर, फर्रुखाबाद, उन्नाव और बागपत में एक-एक मौत हुई है।

बीते 24 घंटों में 1733 नए मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं। इनमें आगरा 16, मेरठ 54 , नोएडा 84 , लखनऊ 151, कानपुर नगर 142, ग़ाज़ियाबाद 139, सहारनपुर आठ, फिरोजाबाद चार, मुरादाबाद चार, वाराणसी 65, रामपुर 39, जौनपुर 55, बस्ती 40, बाराबंकी 20, अलीगढ़ 26, हापुड़ दो, बुलंदशहर 22, सिद्धार्थनगर 18, अयोध्या 16, गाजीपुर 17 अमेठी चार,आजमगढ़ 38, बिजनौर 16, प्रयागराज 35, संभल छह, बहराइच पांच, संतकबीरनगर 12, प्रतापगढ़ दो, मथुरा 19, सुलतानपुर 49, गोरखपुर 60, मुजफ्फरनगर 12, देवरिया आठ, रायबरेली 16, लखीमपुर दो, गोंडा पांच, अमरोहा छह, अम्बेडकरनगर दो , बरेली 21, इटावा चार,हरदोई 17, महाराजगंज तीन, फतेहपुर दो, कौशाम्बी नौ, कन्नौज 19, पीलीभीत पांच, शामली एक, बलिया 55, जालौन 19, सीतापुर एक, बदायूं तीन, बलरामपुर एक, झांसी 71, चित्रकूट एक, मैनपुरी 63, मिर्जापुर 14, फर्रुखाबाद आठ, उन्नाव 16, बागपत तीन,औरैया एक, श्रावस्ती एक, एटा 17, बांदा 14, हाथरस दो, मऊ दो, चंदौली 24, कानपुर देहात आठ, शाहजहांपुर छह, कासगंज चार, कुशीनगर 29, महोबा चार, सोनभद्र 36, हमीरपुर 11 और ललितपुर 19 हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख