ताज़ा खबरें
औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी
तेलंगाना में ओबीसी समुदाय को मिलेगा 42 फीसद आरक्षण: सीएम रेड्डी
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिवसेना ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस संबंध में पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिला और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। शिवसेना के बयान में कहा गया कि किन परिस्थितियों में संजय गांधी आर्यु विज्ञान संस्थान लखनऊ से मंत्री चेतन चौहान को मेदांत अस्पताल गुरूग्राम भेजा गया। क्या सरकार को एसजीपीजीआई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान पर भरोसा नही है। बयान में आगे कहा गया है कि सरकार सोती रही और प्रदेश के दो मंत्रियों की मौत हो गई। सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए।

पत्नी ने लापरवाही के आरोपों से किया इंकार

वहीं, चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान ने उनके पति के मौत के डॉक्टरों की लापरवाही के आरोपों का खंडन किया और लोगों से अपने पति के निधन पर विवाद पैदा करने से परहेज करने को कहा।

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी सक्रिय राजनीति में आने के बाद से ही लगातार योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा मुखर रही हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार योगी सरकार पर हमले बोलती रही हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने मंगलवार को अपने एक ट्वीट के जरिए किया है।

प्रियंका ने बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हैं उसे लेकर आज सुबह एक ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा, 'यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम् ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है।

बलिया: बलिया के फेफना में निजी चैनल के पत्रकार की सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। फेफना थाना से करीब 500 मीटर वारदात को अंजाम दिया गया। 40 वर्षीय रतन सिंह ने हमलावरों से बचने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन दौड़ाकर गोली मार दी गई। देर रात तक शव गांव पर ही था। पुलिस छानबीन में जुटी है। मौके पर एसपी देवेन्द्र नाथ, एएसपी संजय कुमार, सीओ आदि के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था। 

रतन सिंह सोमवार को पूरे दिन जिला मुख्यालय पर रहने के बाद शाम को फेफना स्थित अपने गांव चले गए। शाम को गांव में ही किसी के यहां बैठने के बाद पैदल ही वापस घर जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन पर फायर झोंक दिया। ग्रामीणों के अनुसार जान बचाने के लिए रतन ग्राम प्रधान के घर में घुस गए लेकिन हमलावरों ने पीछा नहीं छोड़ा और एक-एक कर तीन गोलियां दाग दीं। इससे रतन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज स्थित कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक, बदमाश बरात घर बुकिंग कराने के बहाने आए थे। घायल धीरेंद्र दास को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मौके पर एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी महानगर सोनम कुमार सहित कई अधिकारी पहुंच गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र दास पर 2015 में भी जानलेवा हमला हुआ था तब भी हमलावर बरात घर की बुकिंग के लिए आए थे। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि कबीर मठ की संपत्तियों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

उन्होंने कहा कि संपत्ति विवाद को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। मठ के पास सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिसकी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख