ताज़ा खबरें
औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी
तेलंगाना में ओबीसी समुदाय को मिलेगा 42 फीसद आरक्षण: सीएम रेड्डी
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

डीह-जगतपुर: जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के गोठिया गांव के पास रविवार शाम बिजली गिरने से एक किशोरी व दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए। यह घटना उस समय हुई, जब सभी जानवर चराने गए थे। बारिश में भीगने के डर से महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। दूसरी तरफ सीएम योगी ने मृतकों के परिवारीजनों को 4-4 लाख रुपये की मदद तत्काल देने के आदेश दिए हैं। गोठिया गांव के किनारे महुआ के बाग में रविवार शाम गांव के महिलाएं और बच्चे जानवर चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश होने लगी। बरसात से बचने के लिए सभी लोग महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक तेज बारिश के साथ बिजली पेड़ पर गिर गई।

बिजली गिरने से पेड़ की एक डाल टूट कर गिर गई, जिससे पेड़ के नीचे खड़े सभी लोग दब गए। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला, तब तक अंजली (20) पुत्री अमृतलाल, दीपांशी (16) पुत्री शिवकुमार, कमला (55) पत्नी श्यामलाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं गांव की रहने वाली कुमकुम (20) पुत्री शमशेर पाल, रामपती (50) पत्नी रामेश्वर, गोलू (16) पुत्र रामप्रकाश गंभीर रूप से झुलस गए। 

कानपुर: कानपुर में बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही भट्ठा में रविवार रात एक घर के बाहर बम धमाके से हड़कंप मच गया। पास में खेल रहे बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। विस्फोटक की चपेट में आकर एक सूअर मर गया। एसपी साउथ दीपक भूकर, बम निरोधक दस्ता, फॉरेंसिक ने घटनास्थल पर छानबीन की। पुलिस के अनुसार धमाका किस चीज का था, इसकी जांच की जा रही है। बगाही भट्ठा स्थित मकान में तीन भाइयों नोखेलाल, किशोरी लाल, मुन्ना उर्फ छोटे का परिवार रहता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात एक सूअर उनके मकान के बाहर घूम रहा था। सूअर ने कुछ खाने का प्रयास किया तो तेज धमाका हुआ। धमाका इतनी तेज था कि सूअर का जबड़ा फट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास में खेल रहे अरविंद का बेटा अभय (9), श्वेता, सरिता, संजना भी घायल हो गए। छोटे के मकान के छज्जे का प्लास्टर गिर गया। करीब 10 फीट दूर खड़ी वैन-कार के शीशे, बाइक का हैडलैंप टूट गया। एक ठेला व साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतनी तेज था कि करीब आधा किमी की दूरी तक सुनाई दिया।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। शिक्षक, छात्र, अभिभावक परेशान हैं। भावी पीढ़ी को अंधकार के गर्त में धकेला जा रहा है। प्रदेश में सिर्फ 27 फीसदी बच्चों के पास ही लैपटॉप या स्मार्ट फोन हैं। वाई-फाई सुविधा नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई कैसे प्रभावी हो सकती है।

अखिलेशने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से ही स्कूल-कॉलेज बंद हैं। स्कूली बच्चों को कोविड-19 से सबसे ज्यादा खतरा है। इसलिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने ऑनलाइन शिक्षा देने का तरीका खोज निकाला है। यह व्यवस्था कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन के बगैर चलने वाली नहीं है। सपा सरकार ने भविष्य की संभावनाओं के मद्देनजर छात्र-छात्राओं को 18 लाख लैपटॉप बांटे थे। स्मार्टफोन देने का भी वादा था। भाजपा सरकार के आते ही यह योजना बंद कर दी गई। भाजपा वाले तब इनका मजाक उड़ाते थे, आज वही बुनियादी जरूरत बन गए हैं।

सपा अध्यक्ष ने कहा, प्रदेश में बिजली की हालत दयनीय है। नेट कनेक्शन होने पर भी उसकी चाल सुस्त रहती है। विद्यार्थियों के सामाजिक-आर्थिक स्तर में बहुत अंतर है, जिससे ऑनलाइन शिक्षा सबके लिए सुगम नहीं है। बहुत से शिक्षक भी ऑनलाइन शिक्षण में प्रशिक्षित नहीं हैं।

बलरामपुर: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली। दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ अब्दुल यूसुफ उर्फ अबू यूसुफ की निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान बरामद किया है। स्पेशल टीम ने मुस्तकीम के घर से दो सुसाइड जैकेट, एक सुसाइड बेल्ट, विस्फोटक समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

मोहम्मद मुस्तकीम के घर से पुलिस को एक भूरे और नीले रंग की जैकेट मिली है। भूरे रंग की जैकेट पर तीन और नीली जैकेट पर चार विस्फोटकों के पैकेट बंधे थे, जिन्हें सावधानीपूर्वक अलग किया गया। विस्फोटकों के पैकेट को ट्रांसपेरेंट टेप से बांधा गया था। कार्डबोर्ड शीट को बॉल बेयरिंग से चिपकाया गया था। इलेक्ट्रिक तारे इससे जुड़ी थीं। आतंकी अब्दुल यूसुफ उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम के घर से अब तक करीब 30 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है। एक लैदर बेल्ट जिसमें तीन किलो विस्फोटक मिला। चार पॉलिथीन में 8 से 9 किलो विस्फोटक अलग से बरामद किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख