ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा
तेलंगाना सुरंग हादसा: 16 दिन बाद टनल से एक व्यक्ति का शव मिला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, चार विकेट से न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और संभल में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर सपा और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी भी विरोध प्रदर्शन या धरने में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया है, हम शुरू से ही इसका विरोध करते रहे हैं, लेकिन अन्य पार्टियों की तरह हम सार्वजनिक संपत्ति और हिंसा को नष्ट करने में विश्वास नहीं करते हैं।

मायावती ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के लोगों से अपील करती हूं कि इस समय में देश में व्याप्त इमर्जेंसी के दौरान सड़कों पर न उतरें, इसकी जगह विरोध के दूसरे तरीकों को अपना जाएं। गौरतलब है कि पिछले दिनों बसपा के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात करके सीएए को वापस लेने की मांग की थी। पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा के सभी 13 सांसदों का हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन को राष्ट्रपति को दिया गया था। बाद में लोकसभा में बसपा नेता दानिश अली ने कहा था कि सीएए संविधान के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है।

लिहाजा इसे वापस लिया जाना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख