लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता की मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पीडि़ता की मृत्यु से उन्हें गहरा आघात लगा है। इस पूरे प्रकरण को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को फास्ट-ट्रैक अदालत में ले जाएगी और दोषियों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने मंत्री कमला रानी वरूण और स्वामी प्रसाद मौर्य को भी उन्नाव में पीडि़ता के गांव जल्द से जल्द पहुंचने और उसके परिवार के सदस्यों से मिलने का निर्देश दिया। इस बीच, दुष्कर्म पीडि़ता की मृत्यु पर विपक्षी दलों ने राज्य सरकार की तीव्र आलोचना की है।
गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बलात्कार पीड़िता को गुरुवार तड़के उसके बलात्कार के आरोपियों सहित पांच लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती को एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया था और वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया था।
राज्य मंत्री कमल रानी वरुण ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को वित्तीय मदद के तौर पर 25 लाख रुपये का चेक जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दिया जाएगा। परिवार की मांग के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक घर भी मुहैया कराया जाएगा।