ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

नई दिल्ली: बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाला फौजी को नोएडा एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया। शुक्रवार को टीम जम्मू से हवाई जहाज से फौजी को दिल्ली लाई। वहां पहले से ही एसटीएफ के अधिकारियों के अलावा अन्य जांच एजेंसियां ने उसका इंतजार कर रही थीं। वहां से टीम फौजी को लेकर गुप्त स्थान पर ले गई। बताते हैं कि फौजी ने जिस हथियार से इंस्पेक्टर को मारा था, उसकी तलाश में टीम रात में ही फौजी को बुलंदशहर भी ले जाएगी। असलहा बरामद करकेसंभावना है कि शनिवार को अधिकारी इसकी पूरी जानकारी भी दे सकते हैं।

मालूम हो कि जैसे ही वीडियो में यह जानकारी मिली कि छुट्टी पर घर आए फौजी ने ही इंस्पेक्टर को गोली मारी और जम्मू भाग गया। इसके बाद तुरंत बाद ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम को लगाया गया। बिना देरी किए टीम हवाई जहाज से जम्मू पहुंची और लगातार फौज के अधिकारियों से भी संपर्क में रहे, ताकि फौजी मौका पाकर फरार न हो जाए। बताते हैं कि फौज को जैसे ही जानकारी मिली कि उनका जवान हत्या करकेआया है तो उस पर निगरानी शुरू कर दी और उसे बाहर जाने पर पाबंदी भी लगी थी। चूंकि यह मामला काफी संगीन था, लिहाजा भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों से भी सहयोग लिया गया था।

एसटीएफ की टीम रातभर जीतू से पूछताछ करेगी। वारदात स्थल पर भी जाएगी और पूरे सबूत केसाथ संभावना है कि शनिवार को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। ​

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख