बुलंदशहर: 3 दिसंबर को बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह के बाद फैली हिंसा में मुख्य आरोपी बनाए गए बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज का वीडियो सामने आया है। योगेश ने इस वीडियो में अपने आपको बेकसूर बताया है। उसने कहा कि वह घटना के वक्त मौके पर मौजूद नहीं था। योगेश राज ने अपनी सफाई में कहा कि पुलिस मुझे इस प्रकार पेश कर रही है जैसे मेरा कोई बहुत बड़ा आपराधिक इतिहास हो। उसने कहा कि उस दिन दो घटनाएं हुई थीं। एक पशु कटान जिसकी सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा।
उसने बताया कि मौके पर प्रशासनिक लोग भी पहुंचे थे और मामले को शांत कराकर हम लोग स्याना थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। जब पथराव हुआ मैं थाने में था थाने-थाने में बैठे जानकारी मिली कि घटनास्थल(जहां पशु अवशेष मिले) पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया है और वहां फायरिंग हुई है जिसमें एक युवक और पुलिसवाले को गोली लगी है। इसके बाद उसने कहा कि मैं थाने में था जब पथराव और गोली चलने की घटना हुई। मैं दूसरी घटना में उक्त स्थान पर मौजूद नहीं था। मेरा दूसरी घटना से कोई लेना देना नहीं है।
ईश्वर मुझको न्याय दिलाएंगे। मुझे ऐसा भगवान पर पूर्ण भरोसा है।