अयोध्या: लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर रविवार को होने वाले धर्म संसद से अयोध्या में माहौल फिर से गरमाता नजर आ रहा है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद की कल होने वाली धर्मसभा यानी धर्म संसद लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अयोध्या पहुंच रहे हैं। साथ ही शिवसेना के कई कार्यकर्ता रैली के लिए अयोध्या पहुंचने लगे हैं। महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों से शिवसैनिक ट्रेनों से अयोध्या पहुंच रहे हैं। खास बात है कि अयोध्या में रैली के लिए खुद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पहुंचे हैं। उनके साथ पत्नी रश्मि और बेटा आदित्य भी मौजूद हैं। उद्धव ठाकरे शिवाजी के जन्मस्थान की मिट्टी लेकर आज दोपहर में यहां पहुंचें। ठाकरे ने मंदिर के लिए रजत शिला की पूजा भी की। यह शिला यूपी शिवसेना ने दी है। उद्धव ठाकरे ने मंच पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गौरी गणेश और श्री मानस का पूजन किया।
उद्धव से पहले बड़ी संख्या में शिव सैनिक भी अयोध्या में जुट चुके हैं। उद्धव अयोध्या में पुजारियों और साधु-संतों के साथ बैठक और रामलला के दर्शन भी करेंगे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को देखते हुए भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इससे अयोध्या का माहौल गरमा गया है।
वीएचपी की धर्मसभा में दो लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। हालांकि, अयोध्या के कलेक्टर ने कहा है कि शहर में डर का कोई माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि शिव सेना और वीएचपी ने अपने कार्यक्रमों के लिए पहले से इजाज़त ली है। कार्यक्रम स्थल पर हजारों की तादाद में शिवसैनिक और साधु-संत मौजूद हैं।
उधर विहिप व संघ ने धर्मसभा को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ प्रतिनिधियों से मंत्रणा कर धर्मसभा को सफल बनाने का संदेश दिया। दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को अयोध्या के ताजा घटनाक्रम का संज्ञान लेना चाहिए।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या में दो दिन रहेंगे। वह शनिवार को लक्ष्मण किला पहुंचकर, वहां आयोजित आशीर्वाद समारोह में शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि इस बहाने शिवसेना प्रमुख राम मंदिर निर्माण में देरी पर भाजपा को घेर सकते हैं। उद्धव समय-समय पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भी निशाने पर लेते रहे हैं। समारोह में अयोध्या के संत-महंत व शीर्ष धर्माचार्य शिवसेना प्रमुख ठाकरे को आशीर्वाद देंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-एडीजी
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने कहा कि, यूपी सरकार और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। हमारा उद्देश्य अयोध्या में शिवसेना और विहिप के कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक और उच्च न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक संपन्न करवाना है। अयोध्या में सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स और बैरिकेटिंग लगी है। किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।