ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

बेंगलुरु: कर्नाटक में शुक्रवार सुबह औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन खलगापुर और भाल्की स्टेशन के बीच पटरी से उतरी है। इस घटना के बाद से बचाव और राहत दल मौके पर पहुंच गया है। रेलवे के प्रवक्ता अनिल सेक्सेना ने बताया कि एक इंजन समेत चार कोच पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम उमा शंकर कुमार ने बताया कि ट्रेन सिंकदराबाद मंडल में पर्ली विकाराबाद खंड में कनार्टक के कलगापुर और भाल्की स्टेशनों के बीच देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुमार ने बताया कि पटरी को ट्रेनों के आवागमन योग्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए गए हैं। एससीआर के महाप्रबंधक विनोद कुमार यादव हालात पर स्वयं निगरानी रख रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। यात्रियों को घटनास्थल से बाहर निकालने के प्रबंध किए गए हैं। कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग करने के बाद शेष ट्रेन आठ डिब्बों के साथ कलगापुर रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गई। 

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा की महिला और बाल कल्याण समिति ने इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी और बायोटेक्नॉलजी कंपनियों को महिलाओं से नाइट शिफ्ट में काम ना लेने की सलाह दी है। इस समिति ने सिफारिश की थी कि महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम ना दिया जाए क्योंकि उनके पास घर की भी जिम्मेदारियां होती हैं। समिति के हेड कांग्रेस विधायक एनए हैरिस ने मीडिया को बताया कि उन्होंने केवल सुझाव दिया है कि अगर हो सके तो उनसे सुबह की शिफ्ट में काम लिया जाए। यह सिफारिश सोमवार को विधानसभा में रखी जाएंगी। हैरिस ने कहा, हमने नाइट शिफ्ट में बैन लगाने के लिए सिफारिश नहीं की है। हमने कहा है कि अगर महिला कर्मचारी मांग करे तो उन्हें सुबह की शिफ्ट दी जाए। हालांकि, ऐसा करने के लिए समिति पिछले साल राज्य सरकार की पहल के खिलाफ थी। जब उसने दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों अधिनियम और कारखानों अधिनियम में संशोधन करके रात की शिफ्ट में महिलाओं को रोजगार देने पर प्रतिबंध हटा दिया था। राज्य के श्रम मंत्री संतोष लाड का कहना है कि श्रम विभाग ने महिलाओं को नाइट शिफ्ट लगाए जाने को लेकर कड़े नियम बनाए हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक के एक राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कर्मा राव को अपने जूतों की फिक्र ने परेशानी में डाल दिया है। उन्हें जांच का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर कर्नाटक के रायचूर जिले के पंचायत सीईओ कर्मा राव को निरीक्षण के लिए गांव वाले कंधे पर उठाकर ले गए। इसका वीडियो सामने आने पर राव के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। बताया जाता है कि रायचूर जिले में एक गांव में पानी की टंकी लीक होने की वजह से कीचड़ हो गया था। इसका निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत के सीईओ वहां पहुंचे। मौके पर पानी की टंकी और सड़क के बीच गड्ढे में काफी पानी जमा हो गया था। ऐसे में सीईओ आगे बढ़ने में हिचकने लगे क्योंकि इससे उनके नए चमचमाते जूते खराब हो जाते। उनमें कीचड़ लग सकता था। अधिकारी की हिचकिचाहट देखते हुए गांव वालों ने उन्हें अपने कंधे पर उठाकर कीचड़ वाला रास्ता पार कराया। जब इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया तो जांच के आदेश दिए गए। इस पर अधिकारी ने अपनी सफाई में कहा कि उनके मना करने के बावजूद गांव वालों ने उन्हें उठाकर कीचड़ पार करवाया।

नई दिल्ली: कांग्रेस के अनुभवी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि वह ऐसी पार्टी में आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिसमें भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे नेता हैं। कांग्रेस के साथ पांच दशक गुजारने के बाद पार्टी छोड़ने वाले 84 वर्षीय नेता जनवरी से ही दरकिनार किए जाने से नाखुश थे। दक्षिण भारत में अपने पांव फैलाने का प्रयास कर रही भाजपा के लिए कृष्णा का साथ आना बड़ी बात है। गौरतलब है कि अगले वर्ष कनार्टक में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा मुख्यालय पर पार्टी में शामिल होने के बाद कृष्णा ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि मैं ऐसी पार्टी में शामिल हो रहा हूं जिसका नेतृत्व महान नेताओं ने किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मैं भारत को तेजी से उभरते हुए देख रहा हूं, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सक्षम तरीके से सहयोग कर रहे हैं। मोदी और शाह दोनों की तारीफ करते हुए कृष्णा ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और यह आक्रामकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अटल बिहार वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहने के समय से ही भाजपा नेताओं के साथ उनके संबंध सौहार्दपूर्ण रहे हैं। कृष्णा का भाजपा में स्वागत करते हुए, शाह ने कहा कि उनका हमारे साथ जुड़ना सभी ईमानदार नेताओं के लिए संदेश है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजूबत करने चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख