ताज़ा खबरें
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

मांड्या: देशभर में बच्चा चोरी की अफवाह या संदेह के चलते मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। कर्नाटक के मांड्या जिले से ऐसा मामला सामने आया है। अपने बेटे से मिलने आये एक शख्स को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह से पीट डाला। पीड़ित व्यक्ति तलाकशुदा है और अपने बेटे से मिलने आया था। पीड़ित व्यक्ति ने अपने बेटे को साथ चलने के लिए कहा जिसपर उसने इंकार कर दिया। इसी दौरान भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में उस व्यक्ति को पीट डाला। कर्नाटक में घटी यह घटना बुधवार की है।

बता दें कि कुछ दिन पहले कर्नाटक के बीदर जिले में बच्चा चुराने के शक में हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की भीड़ ने पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी थी। भीड़ में शामिल लोगों ने उन्हें कार से घसीट कर निकाला और डंडों और पत्थरों से उन पर धावा बोल दिया था। इस हादसे में उनके अन्य दोस्त भी घायल हो गए जबकि इंजीनियर आजम की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मेंगलुरु: कर्नाटक के मैसुरु में पांच लोगों द्वारा तीन किशोरियों का कई महीनों तक कथित तौर पर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इनमें से एक संदिग्ध मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मेंगलुरु के अबान (30) के रूप में हुई है। पुलिस भटकल, मेंगलुरु और बेंगलुरु के उसके चार साथियों की तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि 16, 17 और 18 साल की ये तीन बहनें मैसुरु में उदयगिरी की रहने वाली हैं और इनका मांड्या, बेंगलुरु और मेंगलुरु समेत अलग-अलग स्थानों पर कथित तौर पर यौन शोषण किया गया। यह मामला तब सामने आया जब लड़कियों की मां ने मैसुरु स्थित एक एनजीओ ओडानाडी सेवा समिति (ओएसएस) में शिकायत दर्ज कराई। एनजीओ की जांच में यह खुलासा हुआ कि इस दौरान लड़कियों को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेला गया। ओएसएस निदेशक एम. एल. परशुराम और के. वी. स्टेनली ने कहा कि लड़कियां गरीब परिवार की हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उनसे दोस्ती की और उन्हें उपहार देने का लालच देकर अपने दोस्तों की मदद से बेंगलुरु, मेंगलुरु और मांड्या लेकर गया।

बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने गठबंधन सरकार की मजबूरियां गिनाईं। एक कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए कुमारस्वामी इतने भावुक हो गए कि उनकी उनकी आंखों में आंसू आ गये। गठबंधन सरकार चलाने का दबाव बयां करते हुए सीएम कुमारस्वामी ने कहा, 'आप सभी यहां मेरे लिए खड़े हैं, आप सभी खुश हैं कि आपका एक भाई राज्य का मुख्यमंत्री बन गया है लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। गठबंधन वाली सरकार का दर्द पता है। मैं विश्वकांत बन गया हूं और इस सरकार के दर्द को भी निगल लिया है।'

सीएम ने कहा कि यह उनका दुर्भाग्य ही है कि चुनावों के दौरान लोग उन्हें सुनने के लिए तो इकट्ठा हुए लेकिन जब वोट देने की बारी आई तो पार्टी के कैंडिडेट्स को भूल गए। कुमारस्वामी ने कहा, 'ईश्वर ने मुझे यह शक्ति (सीएम पद) दी है। वह तय करेंगे कि मुझे कितने दिन रहना है।' कुमारस्वामी के बयान पर राज्य के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, "वह यह कैसे कह सकते हैं? उन्हें निश्चित रूप से खुश होना चाहिए।

बेंगलुरु: कर्नाटक के बीदर ज़िले के मुरकी में बच्चा चोरी की अफ़वाह के चलते भीड़ ने कथित तौर पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पिटाई कर दी। पिटाई की वजह से इंजीनियर की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद आजम, बशीर, सलमान और अकरम अपने दोस्त से मिलने के लिए मुरकी आए थे। लौटते हुए इनमें से एक शख़्स वहां बच्चों को चॉकलेट बांटने लगा। तभी वाट्सएप पर ये अफ़वाह फैल गई। इसके बाद काफी संख्या में गांव वाले इकट्ठा हो गए और उन्होंने चारों लोगों पर हमला कर दिया। ख़तरे की आशंका को देखते हुए चारो लोग कार से भागने लगे।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने बाइक से उनका पीछा भी किया। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान युवकों के कार की टक्कर सामने से आ रही बाइक से गई और वे गड्ढे में गिर पड़े। इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें फिर घेर लिया और कार से खींचकर बुरी तरह पिटाई की। चश्मदीदों के मुताबिक वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा थे, लेकिन कोई भी युवकों को बचाने के लिए नहीं आया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख