ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

बेंगलुरु: अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कनार्टक में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कनार्टक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी और पार्टी नेता अधिक से अधिक सीटें जीतेंगे।

डॉ. परमेश्वर ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया संबंधित निवार्चन क्षेत्रों के स्थानीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श के साथ शुरू हो गयी है तथा उम्मीदवारों के नामों पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की जायेगी। उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए इसे पार्टी की चुनाव समिति और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति(एआईसीसी) को भेजा जायेगा।

मैसुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के नेताओं के बीच कोई वैचारिक मतभेद नहीं है। कुमारस्वामी ने कहा, “ यहां तक कि यदि राज्य या केंद्र स्तर में कोई वैचारिक मतभेद हैं, तो उनका आपसी बातचीत के साथ हल निकाल लिया जाएगा।” मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में गठबंधन सरकार अच्छी तरह से चल रही है। 

उन्होंने कहा समन्वय समिति की बैठक एक या अन्य कारण से देरी से हुई थी न कि कथित तौर पर आपसी मतभेद के कारण। उन्होंने कहा बहुत जल्द बैठक आयोजित की जाएगी और सभी समस्याओं पर चर्चा और उनका समाधान किया जाएगा। कुमारस्वामी यहां सुत्तूर के पास डॉ. शिवरात्रि राजेन्द्र महास्वामी की 103वीं जयंती के अवसर पर बोल रहे थे।

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस के साथ गठबंधन में राज्य की सत्ता चला रही जेडीएस ने संकेत दिये कि वह राज्य में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अकेले उतर सकती है। करीब 108 शहरी स्थानीय निकायों के लिए 29 अगस्त को मतदान होगा जबकि मतगणना एक सितंबर को होगी। यह चुनाव जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की पहली अग्निपरीक्षा होगी। देवेगौडा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपने पूछा है कि क्या (स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में) हमारा कोई सामंजस्य नहीं है। परेशानियां हैं। हमारा कांग्रेस से कोई झगड़ा नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर हमारा समझौता इस बात पर आधारित है कि सरकार बिना किसी परेशानी के चले।’’ उन्होंने कहा,‘‘ कई जगहों पर गठजोड़ मुश्किल होता है। हम कोई तनाव लाये बिना मधुर संबंधों के साथ चुनाव लडेंगे। गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है।

बेंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनके परिवार पर राज्य को तोड़ने का आरोप लगाया है। बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं उत्तर कर्नाटक के लोगों से अलग राज्य के पक्ष में अपनी आवाज़ उठाने का अनुरोध नहीं करता हूं। हमें साथ मिलकर काम करना है। राज्य को विभाजित करना विकास के लिए समाधान नहीं हो सकता है। बीएस येदियुरप्पा ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य राज्य को विकसित करना था ना की तोड़ना। हमने विकास सोधा का निर्माण किया और कई विकास कार्यों की शुरुआत की, लेकिन सत्ता के लिए।

उन्होंने कहा कि आप (कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी) और आपका परिवार राज्य को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्नाटक के मोलकालमोरू से भाजपा विधायक बी श्रीरामुलू ने कहा था कि कि वह उत्तर कर्नाटक के लिए अलग राज्य की मांग करते हुए कुछ संगठनों द्वारा दो अगस्त को किए जाने वाले बंद के आह्वान का समर्थन करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख