ताज़ा खबरें
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

बेंगलुरू: कर्नाटक में सोमवार को 105 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। 31 अगस्त को हुए निकाय चुनावों के परिणाम आज देर शाम तक या मंगलवार सुबह तक आने की उम्मीद है। राज्य की 29 नगरपालिकाओं, 53 टाउन नगर पालिकाओं और 23 टाउन पंचायतों के 2,633 वार्डों में और तीन नगर निगमों के 135 वार्डों में मतदान हुआ। शहरी स्थानीय निकाय में हो रहे चुनाव में 2664 सीटों में से 2267 पर परिणाम घोषित हो गया है। इनमें कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है। कांग्रेस ने 846 सीटें, भाजपा ने 788 और जेडीएस ने 307 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं 277 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने विजयी रहे।

निकाय चुनावों के लिए राज्य में 67.5 प्रतिशत मतदाताओं मे मतदान किया। सभी जगह में मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया था। शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कुल 36 लाख मतदाताओं ने पंजीकरण कराया और 13.33 लाख मतदाता तीन शहरों मैसूर, शिमोगा और तुमकुरू के थे। कुल 8,340 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बेंगलुरु: अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कनार्टक में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कनार्टक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी और पार्टी नेता अधिक से अधिक सीटें जीतेंगे।

डॉ. परमेश्वर ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया संबंधित निवार्चन क्षेत्रों के स्थानीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श के साथ शुरू हो गयी है तथा उम्मीदवारों के नामों पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की जायेगी। उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए इसे पार्टी की चुनाव समिति और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति(एआईसीसी) को भेजा जायेगा।

मैसुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के नेताओं के बीच कोई वैचारिक मतभेद नहीं है। कुमारस्वामी ने कहा, “ यहां तक कि यदि राज्य या केंद्र स्तर में कोई वैचारिक मतभेद हैं, तो उनका आपसी बातचीत के साथ हल निकाल लिया जाएगा।” मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में गठबंधन सरकार अच्छी तरह से चल रही है। 

उन्होंने कहा समन्वय समिति की बैठक एक या अन्य कारण से देरी से हुई थी न कि कथित तौर पर आपसी मतभेद के कारण। उन्होंने कहा बहुत जल्द बैठक आयोजित की जाएगी और सभी समस्याओं पर चर्चा और उनका समाधान किया जाएगा। कुमारस्वामी यहां सुत्तूर के पास डॉ. शिवरात्रि राजेन्द्र महास्वामी की 103वीं जयंती के अवसर पर बोल रहे थे।

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस के साथ गठबंधन में राज्य की सत्ता चला रही जेडीएस ने संकेत दिये कि वह राज्य में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अकेले उतर सकती है। करीब 108 शहरी स्थानीय निकायों के लिए 29 अगस्त को मतदान होगा जबकि मतगणना एक सितंबर को होगी। यह चुनाव जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की पहली अग्निपरीक्षा होगी। देवेगौडा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपने पूछा है कि क्या (स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में) हमारा कोई सामंजस्य नहीं है। परेशानियां हैं। हमारा कांग्रेस से कोई झगड़ा नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर हमारा समझौता इस बात पर आधारित है कि सरकार बिना किसी परेशानी के चले।’’ उन्होंने कहा,‘‘ कई जगहों पर गठजोड़ मुश्किल होता है। हम कोई तनाव लाये बिना मधुर संबंधों के साथ चुनाव लडेंगे। गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख