ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने गठबंधन सरकार की मजबूरियां गिनाईं। एक कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए कुमारस्वामी इतने भावुक हो गए कि उनकी उनकी आंखों में आंसू आ गये। गठबंधन सरकार चलाने का दबाव बयां करते हुए सीएम कुमारस्वामी ने कहा, 'आप सभी यहां मेरे लिए खड़े हैं, आप सभी खुश हैं कि आपका एक भाई राज्य का मुख्यमंत्री बन गया है लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। गठबंधन वाली सरकार का दर्द पता है। मैं विश्वकांत बन गया हूं और इस सरकार के दर्द को भी निगल लिया है।'

सीएम ने कहा कि यह उनका दुर्भाग्य ही है कि चुनावों के दौरान लोग उन्हें सुनने के लिए तो इकट्ठा हुए लेकिन जब वोट देने की बारी आई तो पार्टी के कैंडिडेट्स को भूल गए। कुमारस्वामी ने कहा, 'ईश्वर ने मुझे यह शक्ति (सीएम पद) दी है। वह तय करेंगे कि मुझे कितने दिन रहना है।' कुमारस्वामी के बयान पर राज्य के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, "वह यह कैसे कह सकते हैं? उन्हें निश्चित रूप से खुश होना चाहिए।

मुख्यमंत्री को हमेशा खुश रहना चाहिए, अगर वह खुश हैं तो हम सभी खुश होंगे"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख