ताज़ा खबरें
आतंकियों को मारने की जगह उन्हें पकड़ कर पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल

बेंगलुरू: गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को एक 'हिट लिस्ट' वाली डायरी मिली है, जिसमें फिल्म एवं रंगमंच की हस्ती गिरीश कर्नाड का नाम सबसे ऊपर है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कर्नाड कट्टरपंथी हिंदुत्व के मुखर आलोचक रहे हैं। पिछले साल सितंबर में लंकेश की हत्या के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी। डायरी में जो हिट लिस्ट दर्ज है, उसमें लंकेश का नाम दूसरे स्थान पर था। उनकी हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के पास से पिछले महीने यह डायरी बरामद हुई।

एसआईटी के एक सदस्य ने कहा, 'एक कट्टरपंथी समूह द्वारा तैयारी की गयी एक सूची मिली है जिसमें उन लोगों के शामिल है जिन्हें वह निशाना बनाना चाहते थे। सूची में कर्नाड का नाम पहले और लंकेश का दूसरे स्थान पर हैं। हम जांच कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि यह सूची देवनागरी लिपि में लिखी है। सूची में शामिल अन्य लोगों में नेता-साहित्यकार बी टी ललिता नाइक, निदुममिदी मठ के पुजारी वीरभद्र चन्नामल्ला स्वामी और तर्कवादी सी एस द्वारकानाथ हैं। ये सभी दक्षिणपंथी हिंदुत्व विचारधारा के कटु आलोचक हैं।

डायरी मिलने और हिट लिस्ट में नाम सबसे ऊपर होने को लेकर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किए जाने पर कर्नाड ने कहा, 'मेरी इसमें कोई रूचि नहीं है। शुक्रिया।'

इसी बीच एसआईटी ने लंकेश हत्या मामले में 10 वें संदिग्ध को गिरफ्तार किया। राजेश डी बंगेरा (50) को 23 जुलाई को कोडागू जिले के मादिकेरी इलाके में गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिन्होंने उसे छह अगस्त तक के लिए एसआईटी की हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने हत्या मामले में बंगेरा की भूमिका के बारे में नहीं बताया लेकिन कहा कि वह गिरफ्तार संदिग्धों अमोल काले और अमित देगवेकर के संपर्क में था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख