ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

बेंगलुरु: दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से कर्नाटक के बड़े हिस्से में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस वजह से जन जीवन पर असर पड़ा है और कई नदियां उफान पर चल रही हैं। अधिकारियों ने आज बताया कि दक्षिण कर्नाटक के चिकमंगलुरु, शिवमोग्गा, हासन, कोडगु, बागलकोट जिलों में जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित है। इन हिस्सों में कई दिन से बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि कावेरी, तुंगा, भद्रावती नदी और कृष्णा और इनकी सहायक नदियों में बाढ़ आ गई है। बारिश प्रभावित जिलों के प्रशासन ने स्थानीय स्थिति के मुताबिक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है और उफान पर चल रही नदियों के करीबी इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसीत्र) ने चेतावनी जारी करके लोगों से उफान पर चल रही नदियों के नजदीक नहीं जाने को कहा है। केएसएनडीएमसी के निदेशक डॉ जी एस श्रीनिवास ने मीडिया से कहा कि कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से जलाशयों में जलस्तर बढ़ गया है।

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरूवार को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार का पहला बजट पेश किया। कुमारस्वामी ने बजट पेश करते हुए 2 लाख रूपये तक किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को 34 हजार करोड़ रूपये का फायदा मिलेगा।

कुमारस्वामी ने कहा, मैने यह फैसला किया है कि पहले चरण में 31 दिसंबर 2017 के बकाये फसली ऋण माफ किए जाएंगे। जिन्होंने समय से ऋण का पैसा चुका दिया था उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर उस ऋण या फिर 25 हजार दोनों में से जो कम होगा वह उन्हें दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि वे ऑफिस संभालने के 24 घंटे के भीतर करीब 53 हजार करोड़ रूपये का किसान ऋण माफ कर देंगे। हालांकि, पूर्ण बहुमत नहीं मिलने का हवाला देकर कुमारस्वामी ने यह आश्वासन दिया कि वे राज्य में चरणबद्ध तरीके से ऋण माफ करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ऋण माफी का मुद्दा उठाया।

बेंगलुरु: नेपाल में भारी बारिश की वजह से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा रहे कर्नाटक के लगभग 290 यात्री फंस गये। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी और हिमालयी राष्ट्र में भारतीय दूतावास को सहायता उपलब्ध कराने लिए कहा है। राज्य आपात अभियान केंद्र, राजस्व विभाग (आपदा प्रबंधन) ने एक ट्वीट में कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर कर्नाटक के लगभग 290 तीर्थयात्री हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से नेपाल के सिमीकोट में फंस गये हैं।

अधिकारियों ने बाद में कहा कि वे लोग सुरक्षित हैं और वे लोग उनके साथ लगातार संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने नई दिल्ली में कर्नाटक भवन के रेजिडेंट आयुक्त को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिशीघ्र हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि तदनुसार, आयुक्त ने काठमांडो में भारतीय दूतावास और नेपाल सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चाएं की।

बेंगलुरू: कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। अब कुमारस्वामी सरकार से असंतुष्ट एक मंत्री और कांग्रेस के 9 विधायक सिद्धारमैया से मिलने के लिए दक्षिण कन्नडा जिले के बेलतानगडी पहुंच गए हैं। पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कुमारस्वामी के रिश्तों में तल्खी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में कर्नाटक की राजनीति में फिर से सियासी भूचाल आ सकता है।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी। एक दिन पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया से अनबन की खबरों को बकवास करार दिया था और मीडिया से बात करते हुए कहा था कि,'हमारे बीच किसी भी तरह को कोई मन-मुटाव नहीं है।' बताया जा रहा है कि सरकार बनने के बाद से ही जेडीएस नेता और कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी के रुख से सिद्धारमैया नाराज हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख