ताज़ा खबरें
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव

बेंगलुरु: उत्तर कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य मलबे में फंस गए। पुलिस ने बताया कि इमारत से ढहने से आसपास के लोगों और राहगीर दहशत में आ गए। धारवाड़ थाने के एक अधिकारी ने बताया, ''दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30-40 लोग फंस गए हैं।"

पुलिस ने कहा कि चार लोगों को मलबे में से निकाला गया है जबकि पूरी रफ्तार से बचाव अभियान चल रहा है। बचाव एवं राहत अभियान में एक ऐंबुलेंस और पांच दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है। निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने के बाद से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वह एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर मिलने से स्तब्ध रह गए।

कलबुर्गी (कर्नाटक): कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान का उपहास उड़ाते हुए सोमवार को कहा कि राफेल लड़ाकू सौदे में ‘पकड़े’ जाने के बाद नरेंद्र मोदी समूचे देश को चौकीदार बनाने का प्रयास रहे हैं। राहुल ने मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर हमला करते हुए कहा ‘‘चौकीदार चोरी करते हुए पकड़ा गया और चूंकि वह पकड़ा गया इसलिए चौकीदार कह रहा है कि पूरा हिन्दुस्तान चौकीदार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, पकड़े जाने के पहले समूचा हिन्दुस्तान चौकीदार नहीं था।’’

राहुल ने यह हमला ऐसे वक्त किया है जब भाजपा ने अपनी ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम तेज कर दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ा है। भाजपा नेताओं ने छोटे विज्ञापन वीडियो भी अपने अकाउंट से साझा किए जिनमें यह दिखाया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों के लोग किस प्रकार मोदी की तरह देश के लिए अपना योगदान देकर ‘चौकीदार’ बन रहे हैं। इन नेताओं में कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

बेंगलुरु: कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से दक्षिणी राज्य से लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया। राव ने एक ट्वीट में कहा, “कर्नाटक कांग्रेस की ओर से, मैं आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से कर्नाटक से चुनाव लड़ने के बारे में विचार करने का आग्रह करता हूं। उन्हें दक्षिण भारत से हमारा प्रतिनिधि होना चाहिए और इसके लिए उन्हें हमारे राज्य का चयन करना चाहिए।” कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के अमेठी से पहले ही राहुल के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव दो चरणों में -18 अप्रैल और 23 अप्रैल- को होंगे। दोनों चरणों में 14-14 सीटों के लिए मतदान होंगे। राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) गठबंधन ने इस चुनाव में कांग्रेस को 20 सीटें और जद (एस) को आठ सीटें दी हैं।

नई दिल्ली: अपने खिलाफ वंशवादी राजनीति करने का आरोप लगते देख कर जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा बुधवार को एक कार्यक्रम में रो पड़े। केवल पूर्व प्रधानमंत्री ही नहीं, उनके बड़े बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना भी रो पड़े। जेडीएस से लोकसभा चुनाव में देवेगौड़ा के दोनों पोतों निखिल कुमारस्वामी और प्रज्वल को क्रमश: मांड्या और हासन सीट से टिकट देने के फैसले के कारण देवेगौड़ा परिवार पर वंशवादी राजनीति करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। प्रज्वल, एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे एवं राज्य सरकार में लोक निर्माण मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। वह हासन सीट से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार हैं।

जेडीएस सुप्रीमो देवेगौड़ा ने हासन में प्रज्वल के प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित कार्यक्रम में भावुक हो गए। कहा कि ...इतने सारे आरोप, मीडिया में सुबह से ही (वे बातें कर) देवेगौड़ा, रेवन्ना, कुमारस्वामी और उनके बेटों के बारे में। देवेगौड़ा की आंखों से आंसू निकलते और उनकी आवाज भर्राई देखकर वहां मौजूद जेडीएस समर्थकों ने उनसे शांत हो जाने का अनुरोध किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख