ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कलबुर्गी: कनार्टक में कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक उमेश जाधव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। चिनचोली के विधायक जाधव ने अपने निवार्चन क्षेत्र की उपेक्षा और विकास कार्य न किए जाने को लेकर राज्य की कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी। इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने के साथ ही विधायक पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार को इस्तीफा सौंपा है। हालांकि, इसे अभी तक मंजूर नहीं किया गया है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता बीएस येदयुरप्पा ने जाधव के पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया है। इससे पहले बुधवार सुबह जाधव ने येदयुरप्पा से मुलाकात की। बाद में उन्होंने कहा, मैंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस भी छोड़ दी है। बहुत जल्द 10 से 12 और कांग्रेस विधायक इस्तीफा देंगे और भाजपा में शामिल होंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी पर तंज कसते हुए उन्हें रिमोट कंट्रोल मुख्यमंत्री बताया। पीएम मोदी ने इसके अलावा कर्नाटक सरकार के मजबूर सरकार बताया। पीएम मोदी ने कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष मुझे हटाने की कोशिश कर रहा है, जबकि मैं आतंकवाद, गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाने की कोशिश कर रहा हूं। पीएम मोदी ने इसके अलावा कर्नाटक सरकार के मजबूर सरकार बताया।

पीएम मोदी ने कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष मुझे हटाने की कोशिश कर रहा है, जबकि मैं आतंकवाद, गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाने की कोशिश कर रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि जिसे 125 करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो, वह किसी से नहीं डरता। पीएम मोदी ने कर्नाटक की कांग्रेस-जनता दल (एस) सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस-जनता दल (एस) लोगों की पीठ पर वार कर सत्ता में आए हैँ। वहीं, पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के विकास को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताया।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां एक दूसरे के साथ सीट शेयरिंग को लेकर तालमेल मिला रहा है। ऐसे में कर्नाटक से खबर है कि जेडीएस पार्टी एक बार फिर राज्य में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने वाली है।

जेडीएस चीफ एचडी देवगौड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं फिर से धर्मनिरपेक्ष ताकतों को पुनर्जीवित करने के लिए कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के लिए सहमत हो गया हूं। हम सीटों को साझा करने जा रहे हैं, जो कि अगले एक सप्ताह या दस दिनों में सबके सामने आ जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के बाद अब कर्नाटक में भी कांग्रेस को यहां की मजबूत क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस का साथ मिल गया है।

बेंगलुरू: कर्नाटक में कांग्रेस के चार असंतुष्ट विधायकों में से दो विधायकों ने पार्टी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से यहां मुलाकात की और कथित तौर पर पार्टी के प्रति वफादारी की बात कही। इन विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी याचिका सभापति के समक्ष लंबित है। कर्नाटक कांग्रेस ने एक ट्वीट किया, ''विधायक श्री नागेन्द्र और श्री रमेश जरकिहोली ने सीएलपी नेता श्री सिद्धरमैया से मुलाकात की। उनके साथ मंत्री श्री जमीर अहमद खान भी थे। हालांकि इस बैठक में क्या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधायकों ने पार्टी के प्रति वफादारी और कांग्रेस विधायक दल के नेता से लंबित याचिका को वापस लेने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने अपनी शिकायतें भी उन्हें बताईं। सूत्रों ने बताया कि सिद्धरमैया ने दोनों विधायकों को सुझाव दिया कि लोकसभा चुनाव होने तक वे कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लें। गौरतलब है कि कर्नाटक में राजनीतिक संकट के बीच चारों असंतुष्ट विधायक कई हफ्तों से लापता चल रहे थे। पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार से उन्हें अयोग्य ठहराने की सिफारिश की थी जिसके दो दिन बाद बुधवार को वे सामने आ गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख