ताज़ा खबरें
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई

नई दिल्ली: कर्नाटक के करवार में विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग बुझाने के अभियान के दौरान एक अधिकारी शहीद हो गया। हालांकि इसके चालक दल ने आग पर काबू पा लिया और युद्धपोत की युद्धक क्षमता को कोई गंभीर क्षति होने से बचा लिया। नौसेना ने घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। नौसेना ने एक बयान में कहा, "लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान ने बहादुरी से प्रभावित डिब्बे में आग बुझाने के प्रयासों का नेतृत्व किया।"

नौसेना ने कहा कि आग को नियंत्रित कर लिया गया, लेकिन अधिकारी अग्निशमन के प्रयासों के दौरान धुएं के कारण बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत करवार के नौसेना अस्पताल में भेज दिया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बता दें कि इससे पहले साल 2016 में भी आईएनएस विक्रमादित्य हादसे का शिकार हो चुका है। तब जहरीली गैस लीक होने से नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई थी।

बेंगलूरू: भाजपा के कर्नाटक अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को दावा किया कि 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राज्य सरकार गिर जाएगी जिसके बाद राज्य की कांग्रेस-जदस गठबंधन सरकार की उम्र को ले कर एक बार फिर अटकलबाजी शुरू हो गई। प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में लोकसभा की 22 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के ''तीसरे दर्जे के नेता गठबंधन सरकार के गिरने की शेखी बघार रहे हैं। येदियुरप्पा ने शिमोगा में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ''राज्य में हम 22 लोकसभा सीट जीतेंगे। हमारे जीतने के बाद कांग्रेस और जद(एस) के बीच मतभेद 100 गुना बढ़ जाएंगे और हर किसी को उम्मीद है कि सरकार पर इसका असर होगा। इंतजार कीजिए और देखिए।

उन्होंने दावा किया, ''प्रतिद्वंद्विता बढ़ गई है, आंतरिक कलह है...मुझे नहीं लगता कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति में कांग्रेस-जदस सरकार बचेगी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए कोई भी प्रतिकूल परिणाम एच डी कुमारस्वामी की सरकार के लिए जटिलताएं उत्पन्न करेगा।

बगलकोट (कर्नाटक): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में मजबूत सरकार बनवाने की अपील करते हुए गुरूवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की ‘‘असहाय’’ सरकार की खिल्ली उड़ाई। कुमारस्वामी राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे हैं। मोदी ने उत्तर कर्नाटक में एक रैली में कहा, ‘‘...यदि आप मजबूत सरकार देखना चाहते हैं तो दिल्ली में देखें; यदि आप असहाय सरकार देखना चाहते हैं तो कर्नाटक में देखें।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ‘‘असहाय’’ सरकार चाहती है और वोटरों को ‘‘असहाय’’ कुमारस्वामी को देखना चाहिए।

कुमारस्वामी के अक्सर भावुक हो जाने का मजाक उड़ाते हुए मोदी ने कहा कि यह ‘‘नाटक’’ है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर वायुसेना के हमले को ‘‘हमारी जीत’’ मानने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस और उसके सहयोगी राष्ट्रहित के बारे में नहीं, सिर्फ अपने हित के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘.....विरोधियों ने गूगल पर खोजा कि बालाकोट कहां है और यह साबित करने में लग गए कि यह भारत में ही है। वे विश्वास ही नहीं कर सके कि भारत पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमला भी कर सकता है।’’

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बताने को लेकर विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को सवाल किया कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो एक नेता के बिना देश चलाने की उम्मीद कैसे करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के पद पर लाया जाता है तो ही देश आतंकवादी हमलों से सुरक्षित रहेगा। शाह ने दावनगेरे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''क्या कांग्रेस और जदएस का महामिलावट देश को सुरक्षित रख सकता है? क्या वे आतंकवाद एवं पाकिस्तान को करारा जवाब दे सकते हैं? क्या वे इस देश को सुरक्षित रख सकते हैं?"

उन्होंने कहा, ''देश को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा को सत्ता में आना होगा और नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना होगा।" भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले चार महीने में उन्होंने देशभर की व्यापक यात्रा की है और उन्होंने बस 'मोदी, मोदी' के नारे सुने। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाकर देश को मजबूत करने का फैसला किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख