ताज़ा खबरें
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल

बंगलूरू: कर्नाटक के हुबली में भारतीय सूचना विज्ञान संस्थान(ट्रिपल आई टी) का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईमानदार लोग उन पर विश्वास करते हैं और भ्रष्टाचारियों को उनसे समस्या है क्योंकि उन्होंने सुनिश्चित किया कि गरीबों को मिलने वाला लाभ उन तक सीधा पहुंचे। मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने दलाली का काम किया वे अब भुगत रहे हैं। यह चौकीदार सुनिश्चित करता है कि गरीबों के लाभ सीधे उनके खातों में भेजे जाएं। इसलिए ईमानदार लोग मुझ पर विश्वास करते हैं जबकि भ्रष्ट लोगों को समस्या है।

रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा पहले शायद ही कभी हुआ होगा। दोनों ईडी जैसी जांच एजेंसियों के समक्ष पेश हो रहे हैं। आप देख रहे हैं कि दिल्ली में क्या हो रहा है! जिनकी आय के बारे में पहले लोग बात करने में डरते थे, वे अब अदालतों और एजेंसियों के समक्ष पेश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपनी घरेलू एवं विदेशी बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा दे रहे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी का इस्तेमाल राज्य में गठबंधन की खींचातानी में 'पंचिंग बैग' की तरह किया जा रहा है।

बंगलूरू: कर्नाटक में विधायकों को पैसे की पेशकश से जुड़ा भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा की कथित बातचीत वाला आडियो टेप सामने आने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह यह मुद्दा सोमवार को संसद में उठाएगी। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं येदियुरप्पा राज्य में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के प्रयास में हैं। पार्टी ने कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय को भी संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि टेप में उसका उल्लेख किया गया है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, 'कर्नाटक से कल जो खबर आई इससे पूरा देश सकते में है। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आडियो टेप जारी कर राज्य की निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रयासों को बेनकाब कर दिया।' वेणुगोपाल दावा किया, 'मैंने आडियो क्लिप सुनी है। येदियुरप्पा जी एक-एक विधायक को 10 करोड़ रुपये देने की पेशकश कर रहे हैं। एक विधायक को मंत्री पद और कुछ बोर्डो की जिम्मेदारी देने को बात कर रहे हैं। वह खुद नरेंद्र मोदी और अमित शाह का हवाला दे रहे हैं।'

बेंगलुरू: कर्नाटक के लिए 2019-20 का बजट पेश करने से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने दावा किया कि भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा विधायकों की खरीद फरोख्त में लगा हुआ है। कुमारस्वामी ने अपने दावे के समर्थन में एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया। कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा और जेडीएस विधायक नगनागौड़ा कांडकुर के बेटे शरना की बातचीत का एक ऑडियो जारी, इसमें येदियुरप्पा उनके पिता को 25 लाख और मंत्री पद देने का प्रस्ताव दे रहे हैं।

इसके साथ ही, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुरुवार को बड़ा हमला बोला है। कुमारस्वामी ने कहा- “वह (पीएम) तरीके से देश के लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं, लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, मैं सभी विपक्षी दलों से अपील करते हूं कि वे इसे उठाएं। उन्हें अवश्य संसद में प्रधानमंत्री की सच्चाई उजागर करनी चाहिए।” कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने काले धन को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा- “एक तरफ पीएम मोदी देश और राजनेताओं को उपदेश देते हैं जबकि दूसरी तरफ वे अपने दोस्तों को प्रोत्साहन देकर कालेधन के जरिए देश लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं। मैं इसे उजागह करूंगा, मेरे पास इस आरोप को साबित करने के लिए सबूत है।”

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि भावनाएं उनकी कमजोरी हैं और इस पर काबू करना उनके लिये बेहद मुश्किल है। यह पूछे जाने पर कि अक्सर भावनात्मक उद्गारों के जरिये क्या वह ‘ट्रैजिक हीरो’ बनना चाहते हैं और क्या लोग इसे स्वीकार करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ट्रैजिक हीरो सफल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपने फिल्मों में इसे देखा है।’’ कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भावनाएं मेरी कमजोरी हैं। यह मेरे खून में है। इसपर काबू करना बेहद मुश्किल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लोगों की सहानुभूति मिल रही है।’’ कांग्रेस के एक हिस्से के हमले से परेशान कुमारस्वामी ने खुलेआम अक्सर कहा है कि वह खुश नहीं हैं। कांग्रेस-जद (एस) के बीच की तकरार में गत सोमवार को बात तब और बिगड़ गई थी जब कुमारस्वामी ने भावुक होकर कह दिया था कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को भी तैयार हैं। उनका यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के समर्थक कुछ विधायकों के यह कहने पर आया था कि वे अब भी उन्हें (सिद्धारमैया) मुख्यमंत्री मानते हैं। पिछले साल जुलाई में कुमारस्वामी सरेआम रो पड़े थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख