ताज़ा खबरें
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव

बेंगलुरू: आयकर विभाग के अधिकारियों और सीआरपीएफ कर्मचारियों ने कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सी एस पुट्टाराजू और उनके एक संबंधी के आवास पर गुरुवार तड़के छापेमारी की। इसके बाद राज्य में राजनीति तेज हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आयकर विभाग की छापेमारी को असली 'सर्जिकल स्ट्राइक' बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असली सर्जिकल स्ट्राइक है, जो आयकर विभाग की छापेमारी के जरिए की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयकर विभाग के अधिकारी बलाकृष्णा के लिए संवैधानिक पद के ऑफर ने प्रधानमंत्री की उनके बदला लेने के खेल में मदद की है।

कुमारस्वामी ने कहा है कि चुनाव के समय में विपक्ष को परेशान करने के लिए सरकारी मशीनरी और भ्रष्ट अफसरों का इस्तेमाल करना अत्यधिक खेदजनक है। जनता दल सेक्यूलर (जेडीयू) के नेता पुट्टाराजू ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि आयकर विभाग की तीन टीमों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों ने मांड्या में उनके चिन्नाकुरली आवास और उनके एक रिश्तेदार के मैसूर स्थित आवास पर छापे मारे।

बेंगलुरू: लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कनार्टक युवा मोर्चो के महासचिव तेजस्वी सूर्या को प्रतिष्ठित बेंगलुरू दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है। यहां 18 अप्रैल को चुनाव होना है। आपको बता दें कि इस सीट से भाजपा के दिवंगत नेता अनंत कुमार सांसद थे। वह कांग्रेस के दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद के मुकाबले चुनाव मैदान में उतरेंगे। भाजपा से टिकट मिलने के बाद सूर्या ने ट्वीट कर लिखा, 'ओह माई गॉड', मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष ने 28 साल के युवा पर विश्वास किया है। यह सिर्फ भाजपा में हो सकता है।

दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी डॉ तेजस्विनी अनंत कुमार को बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से टिकट नहीं देने पर कहा कि यह चौंकाने वाला है। मैं पार्टी के फैसले के साथ खड़ी हूं। सवाल पूछना शुरू न करें। अगर हमें देश के लिए योगदान करना है तो हमें मोदी जी के लिए काम करना होगा।

बेंगलुरू: जनता दल (सेकुलर) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा दक्षिण कर्नाटक की तुमकुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। जेडी (एस) प्रवक्ता रमेश बाबू ने एक बयान में कहा, 'देवेगौड़ा जेडी(एस)-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन 25 मार्च को तुमकुर के उपायुक्त कार्यालय में दाखिल करेंगे। 85 वर्षीय देवेगौड़ा हासन से छह बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन अब वह अपने पोते प्राज्वल के लिए इस सीट को खाली कर रहे हैं। प्राज्वल यहां से पहली बार चुनाव लड़ेंगे।

प्राज्वल देवेगौड़ा के दूसरे बेटे और राज्य में पीडब्ल्यूडी मंत्री एच.डी. रेवन्ना के बेटे हैं। प्राज्वल ने 22 मार्च को अपना नामांकन हासन से दाखिल कर दिया। तुमकुर और हासन में मतदान पहले चरण में 18 अप्रैल को होगा। इसके साथ ही 12 अन्य सीटों पर मतदान होगा। अन्य 14 सीटों पर मतदान दूसरे चरण में 23 अप्रैल को होगा।

बेंगलुरु: उत्तरी कर्नाटक के धारवाड़ जिले में तीन दिन पहले गिरी एक निर्माणाधीन इमारत के मलबे से शवों को निकालने का काम जारी है। अब तक इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। बचावकर्मियों ने गुरुवार को तीन और शवों को निकाला था। इसके साथ ही इस हादसे में अब तक 56 लोगों की जान बचाई है। वहीं अभी 12 लोग लापता है। यह हादसा 19 मार्च को हुआ था। पुलिस ने बताया कि दिव्या उनाकल (8), दक्षायिणी (45) और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का शव बचाव अभियान के तीसरे दिन मलबे से निकाला गया। बचावकर्मियों को कम से कम 12 से 15 अन्य लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है क्योंकि उन्होंने मलबे के भीतर से आवाज आती सुनीं।

चार मंजिला इमारत कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विजय कुलकर्णी के रिश्तेदारों में से एक की थी। यह इमारत मंगलवार को गिरी थी। हादसे में 56 लोग घायल हुए थे। उत्तरी कर्नाटक के धारवाड़ जिले में तीन दिन पहले गिरी एक निर्माणाधीन इमारत के मलबे से शवों को निकालने का काम जारी है। अब तक इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख