ताज़ा खबरें
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई

बेंगलुरू: लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कनार्टक युवा मोर्चो के महासचिव तेजस्वी सूर्या को प्रतिष्ठित बेंगलुरू दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है। यहां 18 अप्रैल को चुनाव होना है। आपको बता दें कि इस सीट से भाजपा के दिवंगत नेता अनंत कुमार सांसद थे। वह कांग्रेस के दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद के मुकाबले चुनाव मैदान में उतरेंगे। भाजपा से टिकट मिलने के बाद सूर्या ने ट्वीट कर लिखा, 'ओह माई गॉड', मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष ने 28 साल के युवा पर विश्वास किया है। यह सिर्फ भाजपा में हो सकता है।

दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी डॉ तेजस्विनी अनंत कुमार को बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से टिकट नहीं देने पर कहा कि यह चौंकाने वाला है। मैं पार्टी के फैसले के साथ खड़ी हूं। सवाल पूछना शुरू न करें। अगर हमें देश के लिए योगदान करना है तो हमें मोदी जी के लिए काम करना होगा।

भाजपा के एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत कर रहे 28 वषीर्य सूर्या को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा, “सूर्या हमारी राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम के भी सदस्य हैं।” यहां से 'युवा तुर्क' को उम्मीदवार बनाए जाने से दिवंगत केंद्रीय मंत्री एच.एन. अनंत कुमार की पत्नी की यहां से चुनाव लड़ने की उम्मीदों को झटका लगा है।

अनंत कुमार 1996 के बाद से यहां रिकॉर्ड छह बार चुने गए थे। कांग्रेस ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य बी.के. हरिप्रसाद को यहां से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। भाजपा ने बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा सीट से अश्वत नारायण को अपना प्रत्याशी बनाया है जो यहां से कांग्रेस के सांसद डी.के. सुरेश को टक्कर देंगे। सुरेश यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख