ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

धनबाद: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने का आरोपी ऋषिकेश देवडीकर को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया है। गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में हुई थी। आरोपी ऋषिकेश कतरास के व्यवसायी प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में पहचान छिपा कर रह रहा था। उसे बेंगलुरु की एसआईटी ने छापेमारी कर दबोचा है।

पुलिस ने बताया था कि तीन संदिग्ध गौरी के घर में घुसे और उन पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह सांध्य मैगजीन लंकेश पत्रिका की संपादक थीं। गौरी मशहूर कवि और पत्रकार पी लंकेश की बेटी थीं। 55 साल की गौरी लंकेश दक्षिणपंथी संगठनों के खिलाफ मुखर थीं और कई कट्टर हिंदूवादी संगठनों से उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं।

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सत्र का उद्घाटन करते हुए शुक्रवार की सुबह कहा कि भारतीय वैज्ञानिक दुनिया भर में परचम लहरा रहे हैं। पीएम मोदी ने भारतीय साइंस कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि इस दशक और नए साल के मेरे शुरुआती कार्यक्रमों में से एक ये विज्ञान, तकनीक और अन्वेषण पर आधारित है।

पीएम मोदी ने कहा, "नवाचार, पेटेंट, निर्माण और सफलता ऐसे चार कदम हैं जो देश को तेज विकास की दिशा में ले जाएंगे। भारत की विकास गाथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सफलता पर निर्भर करती है। भारत में विज्ञान, तकनीक और नवोन्मेष के परिदृश्य में बदलाव की जरूरत है।" उन्होंने कहा कि जब हमने साल 2020 विज्ञान और तकनीक के सहारे आशावान और साकारात्मकता के शुरुआत की, तो हमने अपने सपनों को साकार करने की दिशा में एक अन्य कदम बढ़ा दिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं इसलिए भी खुश हूं क्योंकि इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है और यह 52वें पायदान पर आया है।

तुमकुरू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर है। प्रधानमंत्री ने श्री शिवकुमार की स्मृति में बनने वाले म्यूजियम का तुमकुरू में शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरूरत है। अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आवाज उठाइए। अगर आपको नारे लगाने ही हैं, तो पाकिस्तान में जिस तरह अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, उससे जुड़े नारे लगाइए। अगर आपको जुलूस निकालना ही तो पाकिस्तान से आए हिंदू-दलित-पीड़ित-शोषितों के समर्थन में जुलूस निकालिए।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि साल 2020 की शुरुआत तुमकुरू की इस पावन धरा से हुई है। मेरी कामना है कि सिद्धागंगा मठ की ये पवित्र ऊर्जा समस्त देशवासियों के जीवन को मंगलकारी बनाए। पूज्य स्वामी श्री श्री शिवकुमार जी की भौतिक अनुपस्थिति हम सभी महसूस करते हैं। मैंने तो साक्षात अनुभव किया है कि उनके दर्शन मात्र से ही जीवन ऊर्जा से भर जाती थी।

मंगलूरू: मंगलूरू हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिवार से मिलने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का एक प्रतिनिधिमंडल कर्नाटक के मंगलूरू पहुंचा। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसा में मारे गए पीड़ितों के परिवार को पांच लाख रुपये के मुआवजा का चेक दिया।

19 दिसंबर को नागरिकता कानून के विरोध में मंगलूरू में हिंसा भड़की थी। कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने पहले मंगलूरू हिंसा में मारे गए दो लोगों को परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की थी। हालांकि बाद में येदियुरप्पा सरकार अपने फैसले से मुकर गई। जिसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधा। ममता ने कहा कि भाजपा अपने वादे पूरी नहीं करती है। उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे के रूप में देगी। कर्नाटक सरकार ने बुधवार को अपनी घोषणा को रद्द करते हुए मंगलूरू हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों को मुआवजा देने से इनकार कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख