ताज़ा खबरें
आरएसएस-बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है: राहुल
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

बेंगलुरु: बीजेपी ने अपने सबसे प्रमुख युवा चेहरों में से एक तेजस्वी सूर्या को आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया है, जिससे राज्य की राजनीति में उनकी भूमिका और प्रभाव को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रमुख 30 साल के सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से सांसद हैं। उन्हें पार्टी में हिंदुत्व के चेहरे के तौर पर देखा जाता रहा है। साथ ही वो कांग्रेस के कट्टर आलोचक भी रहे हैं। हालांकि, भाजपा द्वारा बुधवार को जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम नहीं है। सूची में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य और केंद्र के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

भाजपा सूत्रों के अनुसार सूर्या का नाम नहीं होना यह संकेत नहीं है कि पार्टी की तरफ से उन्हें नजरअंदाज किया गया है। हाल में विमान में इमरजेंसी गेट खोलने को लेकर हुए विवाद के कारण पार्टी उन्हें रणनीति के तहत अपने लोकसभा क्षेत्र पर फोकस रखने के लिए कह रही है।

बेंगलुरु: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सात और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सूची में भाजपा छोड़कर आए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर का भी नाम है। उन्हें हुबली-धारवाड़ मध्य से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

चौथी सूची में शेट्टार का भी नाम

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की चौथी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को उनके पारंपरिक हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। शेट्टार ने टिकट न मिलने पर भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था।

पार्टी ने शिगगांव विधानसभा सीट से मोहम्मद यूसुफ सावनूर को मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से होगा। इस सीट से भाजपा ने बोम्मई को उम्मीदवार बनाया है। बोम्मई निवर्तमान विधानसभा में शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से ही चुनकर आते हैं।

कांग्रेस ने चिकमंगलूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने एचडी थम्मैया को मैदान में उतारा है। वर्तमान में इस सीट से भाजपा महासचिव सीटी रवि विधायक हैं।

बीदर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक के बीदर में एक चुनावी जनसभा को संबोधि‍त करते हुए भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के चुनावी वादों को दोहराते हुए राहुल ने ओबीसी सेंसस का मुद्दा भी उठाया। राहुल ने कहा, ''अगर हम देश में ओबीसी को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उनका हक उनको देना चाहते हैं तो पहला कदम है क‍ि ओबीसी सेंसस (जनगणना) में जो डेटा है उसको प्रधानमंत्री र‍िलीज कर दें।'' राहुल गांधी ने आगे कहा, ''मैं आपको गारंटी दे देता हूं क‍ि ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री ये नहीं करेंगे, क्‍योंक‍ि वो सचमुच में ओबीसी का भला नहीं चाहते हैं।'' राहुल ने आगे दावा क‍िया क‍ि कांग्रेस पार्टी ये काम एकदम कर देगी।

ओबीसी का भला नहीं चाहते हैं प्रधानमंत्री

राहुल ने कहा, ''आप (बीजेपी) ओबीसी की बात करते हैं, उनकी भागीदारी की बात करते हैं, ओबीसी को पावर देने की बात करते हैं, भारत की प्रगति में शामिल करने की बात करते हैं तो पहले ओबीसी सेंसस को पब्लिक करें। मैं आपको गारंटी देता हूं क‍ि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री यह नहीं करेंगे, क्योंकि वे ओबीसी का भला नहीं चाहते हैं।''

बेंगलुरु: कर्नाटक में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। हुबली-धारवाड़ सेन्ट्रल सीट से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज़ बीजेपी सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने इस्तीफ़ा दे दिया है। आज वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बेंगलुरु में कांग्रेस दफ़्तर में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की। शनिवार को जगदीश शेट्टार ने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी की ओर से उन्हें मनाने की कोशिश नाकाम हो गई।

बेंगलुरु में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में शेट्टार कांग्रेस में शामिल हुए। शेट्टार पिछले 6 चुनाव इसी हुबली-धारवाड़ सेन्ट्रल सीट से जीते हैं। ये लिंगायत समुदाय से आते हैं और इनका अपने क्षेत्र में काफी प्रभाव है। ये कर्नाटक के बड़े नेताओं में शामिल रहे हैं। जगदीश शेट्टार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं और विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अलावा वे बीजेपी से राज्य के मुख्यमंत्री तक रह चुके हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी की ओर से मनाने की कोशिशों में जगदीश शेट्टार को केंद्र की राजनीति में लाने की पेशकश भी की गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख