ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

हुमनाबाद (कर्नाटक): कर्नाटक चुनाव अब महज कुछ दिन ही दूर है। ऐसे में राज्य में बीजेपी का चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है। इसी सिलसिले में पीएम मोदी कर्नाटक में आज रोडशो और चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं। राज्य में चुनाव प्रचार करने के लिए हुमनाबाद की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, "यह कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने वाला चुनाव है। कांग्रेस और जेडीएस किसान विरोधी हैं। पहले कर्ज माफी के नाम पर धोखा हुआ। ऐसे में राज्य में डबल इंजन की सरकार जरूरी है।"

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि कर्नाटक चुनाव केवल पांच साल के लिए सरकार बनाने के वास्ते नहीं है, बल्कि यह राज्य को देश का नंबर एक राज्य बनाने की खातिर भी है। कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए राज्य में ‘डबल इंजन' की सरकार का बरकरार रहना जरूरी है। राज्य में ‘डबल इंजन' सरकार का मतलब है, दोगुनी रफ्तार। कर्नाटक में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। कांग्रेस ने देश को बांटा है, पार्टी केवल तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त रही है।

बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मांग की है कि सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता को पार्टी से बर्खास्त करने की भी मांग की।

महिला सम्मान से जोड़ा पूरा विवाद

बता दें कि भाजपा के एक नेता बीआर पाटिल ने एक जनसभा के दौरान अपने संबोधन में सोनिया गांधी को विषकन्या बता दिया था। जिस पर खूब विवाद हुआ। अब डीके शिवकुमार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करते हुए कहा कि 'अगर आपके मन में महिलाओं और मातृत्व के प्रति सम्मान है तो उन्हें (बीआर पाटिल) को पार्टी से बर्खास्त करें। मैं मांग करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी इस मामले में माफी मांगे।'

जेवर्गी/कलबुर्गी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी की कर्नाटक में सरकार बनती है, तो हर ग्राम पंचायत को एक करोड़ रुपये और कल्याण कर्नाटक क्षेत्र को पांच हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बारिश के बीच एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सरकारी विभागों में 50 हजार रिक्त पदों को भरने का भी वादा किया। गांधी ने कलबुर्गी जिले में कहा कि हम इस क्षेत्र के लिए 5,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में बीदर, यादगीर, रायचूर, कोप्पल, कलबुर्गी, बल्लारी और विजयनगर जिले शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को सिर्फ 40 सीट मिलेंगी, क्योंकि उसे यह संख्या पसंद है। राहुल ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में भाजपा सरकार के मंत्रियों ने ठेकेदारों से लोक निर्माण के कार्यों के लिए 40 प्रतिशत कमीशन वसूला है, इसलिए, पार्टी को 40 से अधिक सीट नहीं मिलेंगी, जबकि कांग्रेस 150 सीट जीतकर अगली सरकार बनाएगी।

धारवाड़ (कर्नाटक): केंद्रीय मंत्री अमित शाह आगामी व‍िधानसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे। अम‍ित शाह ने धारवाड़ के नवलगुंद विधानसभा में जनसभा को संबोधि‍त करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे... मोदी जी की तुलना काले सांप से करते हैं, कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, सोनिया गांधी कहती हैं मौत का सौदागर, प्रियंका गांधी कहती हैं नीच जाति के लोग। कांग्रेस वालों की मति मारी गई है, वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा।''

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस 70 साल से धारा 370 को एक बच्चे की तरह अपनी गोद में सहला रही थी। कांग्रेस, जेडीएस, सपा, बसपा, ममता सब कहते थे कि इसे मत हटाइए कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी। धारा 370 हट गई, खून की नदियां तो छोड़िए किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।'' शाह ने आगे कहा, ''कांग्रेस ने मेरे खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। हमने पीएफआई पर बैन लगाकर कर्नाटक को सुरक्षित किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख