ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

बागलकोट (कर्नाटक): कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर कर्नाटक के दौरे पर हैं। दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली करने के बाद राहुल ने पहली जनसभा की। राहुल ने बागलकोट एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरों से सवाल करना आसान है, लेकिन खुद से सवाल करना मुश्किल है।

राहुल गांधी रविवार को हुबली पहुंचे थे। उन्होंने बागलकोट में आयोजित बसवा जयंती समारोह में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा, "जहा अंधेरा होता है, उसी अंधेरे में कहीं-न-कहीं रोशनी भी निकलती है। उस समय समाज में अंधेरा था, इसलिए बसवा जी अंधेरे में रोशनी बनकर निकले। इंसान यूं ही रोशनी नहीं देता, पहले खुद से सवाल करना पड़ता है। दूसरों से सवाल करना आसान है, खुद से सवाल करना मुश्किल है।"

राहुल ने आगे कहा कि बसवा जी ने लोकतंत्र का रास्ता हिंदुस्तान और विश्व को दिया और ये सच्चाई है। इसे मिटाया नहीं जा सकता।

बेंगलुरु: जनता दल (सेक्यूलर) के नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को थकावट और सामान्य कमजोरी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब वह ‘चिकित्सीय रूप से स्थिर हैं तथा स्वस्थ हो रहे हैं।' उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यालय ने बताया कि 63 वर्षीय कुमारस्वामी को बुखार था और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। वह राज्य का दौरा कर रहे थे।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘एच डी कुमारस्वामी को ओल्ड एअरपोर्ट रोड बेंगलुरु के मणिपाल हॉस्पिटल में 22 अप्रैल 2023 की शाम को भर्ती कराया गया और वह डॉ. सत्यनारायण मैसूर की देखरेख में हैं। उन्हें थकावट और सामान्य कमजोरी की शिकायत थी।' बयान में कहा गया है, ‘‘सभी संबंधित चिकित्सीय जांच और उपचार किया जा रहा है। वह चिकित्सीय रूप से स्थिर हैं और स्वस्थ हो रहे हैं।''

कुमारस्वामी कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जद (एस) उम्मीदवारों के प्रचार के लिए लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं।

बेंगलुरुः कर्नाटक में भाजपा के टिकट पर बिल्गी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मंत्री मुरुगेश निरानी के खिलाफ फैक्ट्री के स्टाफ क्वार्टर से 21.45 लाख रुपये मूल्य के चांदी के 963 दीये जब्त किए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया है। वृहद और मध्यम उद्योग मंत्री निरानी पर ‘‘चुनाव के संबंध में अवैध भुगतान'' से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171 एच के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुधोल थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने मुरुगेश निरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।''

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार मीणा के मुताबिक मुधोल पुलिस ने 28 किलोग्राम वजन के चांदी के सामान जब्त किए हैं।

मामले को लेकर टिप्पणी के लिए मंत्री से संपर्क नहीं हो पाया। सीईओ कार्यालय द्वारा साझा दैनिक बुलेटिन के मुताबिक 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की तारीख 29 मार्च से शुक्रवार तक नकदी, विभिन्न सामानों समेत कुल जब्ती 253 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

बेंगलुरु: बीजेपी ने अपने सबसे प्रमुख युवा चेहरों में से एक तेजस्वी सूर्या को आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया है, जिससे राज्य की राजनीति में उनकी भूमिका और प्रभाव को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रमुख 30 साल के सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से सांसद हैं। उन्हें पार्टी में हिंदुत्व के चेहरे के तौर पर देखा जाता रहा है। साथ ही वो कांग्रेस के कट्टर आलोचक भी रहे हैं। हालांकि, भाजपा द्वारा बुधवार को जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम नहीं है। सूची में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य और केंद्र के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

भाजपा सूत्रों के अनुसार सूर्या का नाम नहीं होना यह संकेत नहीं है कि पार्टी की तरफ से उन्हें नजरअंदाज किया गया है। हाल में विमान में इमरजेंसी गेट खोलने को लेकर हुए विवाद के कारण पार्टी उन्हें रणनीति के तहत अपने लोकसभा क्षेत्र पर फोकस रखने के लिए कह रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख