ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

बेंगलुरु: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सात और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सूची में भाजपा छोड़कर आए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर का भी नाम है। उन्हें हुबली-धारवाड़ मध्य से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

चौथी सूची में शेट्टार का भी नाम

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की चौथी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को उनके पारंपरिक हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। शेट्टार ने टिकट न मिलने पर भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था।

पार्टी ने शिगगांव विधानसभा सीट से मोहम्मद यूसुफ सावनूर को मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से होगा। इस सीट से भाजपा ने बोम्मई को उम्मीदवार बनाया है। बोम्मई निवर्तमान विधानसभा में शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से ही चुनकर आते हैं।

कांग्रेस ने चिकमंगलूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने एचडी थम्मैया को मैदान में उतारा है। वर्तमान में इस सीट से भाजपा महासचिव सीटी रवि विधायक हैं।

बीदर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक के बीदर में एक चुनावी जनसभा को संबोधि‍त करते हुए भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के चुनावी वादों को दोहराते हुए राहुल ने ओबीसी सेंसस का मुद्दा भी उठाया। राहुल ने कहा, ''अगर हम देश में ओबीसी को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उनका हक उनको देना चाहते हैं तो पहला कदम है क‍ि ओबीसी सेंसस (जनगणना) में जो डेटा है उसको प्रधानमंत्री र‍िलीज कर दें।'' राहुल गांधी ने आगे कहा, ''मैं आपको गारंटी दे देता हूं क‍ि ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री ये नहीं करेंगे, क्‍योंक‍ि वो सचमुच में ओबीसी का भला नहीं चाहते हैं।'' राहुल ने आगे दावा क‍िया क‍ि कांग्रेस पार्टी ये काम एकदम कर देगी।

ओबीसी का भला नहीं चाहते हैं प्रधानमंत्री

राहुल ने कहा, ''आप (बीजेपी) ओबीसी की बात करते हैं, उनकी भागीदारी की बात करते हैं, ओबीसी को पावर देने की बात करते हैं, भारत की प्रगति में शामिल करने की बात करते हैं तो पहले ओबीसी सेंसस को पब्लिक करें। मैं आपको गारंटी देता हूं क‍ि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री यह नहीं करेंगे, क्योंकि वे ओबीसी का भला नहीं चाहते हैं।''

बेंगलुरु: कर्नाटक में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। हुबली-धारवाड़ सेन्ट्रल सीट से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज़ बीजेपी सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने इस्तीफ़ा दे दिया है। आज वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बेंगलुरु में कांग्रेस दफ़्तर में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की। शनिवार को जगदीश शेट्टार ने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी की ओर से उन्हें मनाने की कोशिश नाकाम हो गई।

बेंगलुरु में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में शेट्टार कांग्रेस में शामिल हुए। शेट्टार पिछले 6 चुनाव इसी हुबली-धारवाड़ सेन्ट्रल सीट से जीते हैं। ये लिंगायत समुदाय से आते हैं और इनका अपने क्षेत्र में काफी प्रभाव है। ये कर्नाटक के बड़े नेताओं में शामिल रहे हैं। जगदीश शेट्टार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं और विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अलावा वे बीजेपी से राज्य के मुख्यमंत्री तक रह चुके हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी की ओर से मनाने की कोशिशों में जगदीश शेट्टार को केंद्र की राजनीति में लाने की पेशकश भी की गई थी।

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से टिकट नहीं मिलने पर रविवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। शेट्टर ने कहा कि वह पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देंगे। कांग्रेस के राज्य की सत्ता में रहने के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे शेट्टर ने यह भी कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे।

पार्टी में अपने योगदान और राज्य में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को याद करते हुए शेट्टर ने कहा, “जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया, उससे मैं परेशान हूं। मैंने सोचा कि मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए। इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मैं सिरसी जाऊंगा और विधानसभा से अपना इस्तीफा (विस अध्यक्ष को) सौंप दूंगा। आखिरकार मैं उस पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा जिसे मैंने राज्य में बनाया था।” लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश रची गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख