ताज़ा खबरें
मायावती ने आकाश को किया माफ, भतीजे को दिया एक और मौका
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के कुछ दिन बाद भी राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार, जो मुख्यमंत्री पद के दो दावेदारों में से एक हैं, मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने अपना पक्ष रखने दिल्ली आ रहे हैं। वरिष्ठ पार्टी नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जो खुद भी मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदार हैं, सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे।

दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह कोई पद पाने के लिए पार्टी को न धोखा देंगे, न पार्टी को ब्लैकमेल करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अब 20 सीटें (लोकसभा चुनाव में) जीतना हमारी अगली चुनौती है। हमारी पार्टी एकजुट है और मैं किसी को बांटना नहीं चाहता। मैं ज़िम्मेदार शख्स हूं। मैं न पार्टी को धोखा दूंगा, न पार्टी को ब्लैकमेल करूंगा।‘‘

उन्होंने यह भी कहा कि वह आज जहां भी हैं, कांग्रेस की बदौलत ही हैं। उन्होंने कहा, "हमने यह पार्टी (कांग्रेस) बनाई है, हमने यह घर बनाया है। मैं इसका हिस्सा हूं। एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देगी।"

नई दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत तो हासिल कर लिया है। लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर पेंच फंसा है। मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कांटे की टक्कर है। सीएम को लेकर कई दौर की बैठकें भी हुई हैं। कांग्रेस आलाकमान ने सोमवार को दोनों नेताओं और उनके गुटों के विधायकों को दिल्ली बुलाया था। सिद्धारमैया तो दिल्ली पहुंच गए हैं। लेकिन ऐन वक्त पर डीके शिवकुमार ने दिल्ली आना कैंसिल कर दिया है।

कांग्रेस की ओर से अब तक सीएम के नाम का एलान नहीं हुआ है। लेकिन शिवकुमार ने सिद्धारमैया को शुभकामनाएं भी दे दी हैं।

मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, ‘"मैं बच्चा नहीं हूं। मेरी अपनी सोच है। अपना विजन है। मेरी ईमानदारी है। मैं बगावत नहीं करता। ब्लैकमेल नहीं करता। सिद्धारमैया को मेरी शुभकामनाएं। उनके पास पर्याप्त संख्याबल है।" उन्होंने बताया, ‘"मुझे दिल्ली बुलाया गया था। कुछ काम थे। जिन्हें पूरा करना है। मैंने अपनी बात रखी है। आलाकमान ने मुझे कुछ और जिम्मेदारियां दी हैं। पहले उन्हें पूरा करना है। बाकी सब भगवान देखेंगे।"

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): कर्नाटक में कांग्रेस ने सरकार गठन की कवायद शुरू कर दी है। बेंगलुरु में रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें फ़ैसला लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्‍यमंत्री का नाम तय करेंगे। इस बीच डीके शिवकुमार, सिद्धरमैया आज दिल्ली आएंगे। उनके साथ रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल भी होंगे। बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल के बाहर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया, दोनों के ही समर्थक बड़ी संख्या में जमा रहे और ज़बरदस्त नारेबाज़ी भी हुई। इससे पहले डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया समर्थकों के बीच पोस्टर वॉर भी हुआ। दोनों नेताओं के समर्थकों ने पूरे शहर में सीएम बनाने के पोस्टर लगाए।

सिद्धरमैया के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं : शिवकुमार

कर्नाटक में चल रही सीएम पद की रेस के बीच डीके शिवकुमार का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि सिद्धरमैया के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धरमैया जी के साथ खड़ा हूं। मैंने सिद्धरमैया को सहयोग दिया है।

नई दिल्‍लीः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद राज्‍य का अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर चल रही अटकलों का दौर अब जल्‍द ही थमने वाला है। दरअसल, बेंगलुरु में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है कि पार्टी अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही राज्‍य के नए सीएम का नाम तय करेंगे। विधायक दल की बैठक में यह एक लाइन का प्रस्‍ताव पारित किया गया है। साथ ही बेंगलुरु के जिस होटल में विधायक दल की बैठक हुई है, उसके बाहर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की है। बता दें कि कर्नाटक के मुख्ययमंत्री की रेस में सबसे बड़े दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार हैं।

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सोमवार सुबह दिल्‍ली आ रहे हैं। साथ ही रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल भी दिल्‍ली आ रहे हैंं। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्‍यक्ष खड़गे सीएम के तौर पर किसी नाम को तय करने से पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी राय ले सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 18 मई को होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख