ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद देर रात उनके आवास से रवाना हुए। बताया जा रहा है कि राज्य में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के लिए वह कांग्रेस आलाकमान से भी मिल सकते हैं।

पार्टी में दरार की खबरों को किया खारिज

दिल्ली पहुंचने पर शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि वह राज्य के हित में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे। उन्होंने कहा, हमें कैबिनेट विस्तार को जल्द से जल्द पूरा करना है। हमें कर्नाटक के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना है। मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं। उन्होंने पार्टी में दरार की खबरों को खारिज कर दिया। कांग्रेस विधायक डी सुधाकर के समर्थकों के मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन पर शिवकुमार ने कहा, (यह) बहुत स्वाभाविक है। सभी कार्यकर्ता (पार्टी के) मंत्री बनना चाहते हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार की दोपहर भारी बारिश हुई। बारिश के बदले मिजाज ने मुसीबत खड़ी कर दी है। भारी बारिश के कारण शहर के कई पेड़ उखड़ गए हैं। बेंगलुरु के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। इसके साथ ही भीषण बारिश के बाद बेंगलुरु के कई हिस्सों में गंभीर जलभराव देखा जा है।

सीएम सिद्दरमैया ने नुकसान का लिया जायजा

कर्नाटक, बेंगलुरु के विद्यारण्यपुरा में भारी बारिश के बाद शहर में एक पुरानी बहुमंजिला इमारत धराशायी हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया ने बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया है। साथ ही सीएम ने शहर के केआर सर्कल इलाके में जलभराव वाले अंडरपास में डूबने से मरने वाली 23 वर्षीय महिला की मौत पर शोक व्यक्त किया।

बेंगलुरु: सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। बीते दिन शपथ के कुछ घंटों बाद ही सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की गई, जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषणापत्र में घोषित 5 गारंटी को मंजूरी दे दी गई। सरकार के इस फैसले से सूबे के लाखों ग़रीब लोगों को मुफ्त में कई बड़ी सेवाओं का लाभ मिलेगा।

दो वादों पर अमल हुआ शुरू

कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी घोषणापत्र में किए गए 5 वादों को मंजूरी मिलने के बाद दो पर काम शुरू भी हो गया है। इसमें गृह लक्ष्मी योजना और अन्ना भाग्य योजना शामिल है।

गृह लक्ष्मी योजना में हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। अन्ना भाग्य योजना में बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त मिलेंगे।

दरअसल, इन योजनाओं से कांग्रेस छोटे तबके को साधने में लगी है, जिसका असर वो अगले साल (2024) होने वाले लोकसभा चुनाव में देखना चाहेगी।

बेंगलुरू: कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के गठन के साथ ही शनिवार को गृहलक्ष्मी और अन्ना भाग्य योजना को लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद यह निर्णय लिया।

गृहलक्ष्मी योजना और अन्ना भाग्य योजना होगी लागू

गृहलक्ष्मी योजना के तहत कर्नाटक सरकार प्रदेश में घर की हर एक महिला मुखिया को 2000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी। दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 16 जनवरी को एक जनसभा के दौरान यह चुनावी वादा किया था। जिसे मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद ही लागू करने का आदेश जारी किया गया। मुख्यमंत्री ने अन्ना भाग्य योजना को लागू करने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत बीपीएल परिवारों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 10 किलो चावल फ्री दिया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस ने सरकार बनने के साथ ही पांच गारंटी को पूरी करने की बात कही थी। जिनमें से दो को लागू करने का आदेश जारी हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख