ताज़ा खबरें
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज
झारखंड में पांच बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान

अहमदाबाद: वडोदरा की हरणी झील में गुरुवार को नाव पलट जाने से 13 बच्चों व दो शिक्षकों की मौत के मामले की जांच अब सात सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) करेगी। मुख्य आरोपित परेश शाह घटना के बाद से फरार है। गुजरात पुलिस ने दुर्घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ठेके पर हरणी झील को संचालित करने वाली फर्म कोटिया प्रोजेक्ट्स के तीन साझेदार, एक मैनेजर और दो नाव संचालक शामिल हैं। पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया था।

11 मृतकों का होगा अंतिम संस्कार

एसआइटी के मुखिया संयुक्त पुलिस आयुक्त मनोज नीनामा होंगे, जबकि इसमें दो सहायक पुलिस आयुक्त, दो पुलिस उपायुक्त व दो पुलिस निरीक्षक इसके सदस्य होंगे। वडोदरा पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि 11 मृतकों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि चार अन्य के परिजनों के वडोदरा पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा।

नई दिल्ली: बिलकिस बानो मामले के 11 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। दरअसल, अदालत ने उस याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया, जिसमें दोषियों ने आत्मसमर्पण करने की समयसीमा बढ़ाने की मांग की थी। दोषियों द्वारा आत्मसमर्पण करने का समय 21 जनवरी को समाप्त हो रहा है।

न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि दोषियों ने जो कारण बताए हैं, उनमें कोई दम नहीं है। पीठ ने आगे कहा, 'हमने सभी के तर्कों को सुना। आवेदकों द्वारा आत्मसमर्पण को स्थगित करने और वापस जेल में रिपोर्ट करने के लिए दिए गए कारणों में कोई दम नहीं है। इसलिए अर्जियां खारिज की जाती हैं।'

बिलकिस बानो मामले के पांच दोषियों ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय से आत्मसमर्पण करने के लिए और समय मांगा था। सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में गुजरात सरकार द्वारा सजा में दी गई छूट को रद्द कर दिया था। गौरतलब है, साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी।

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में बड़ी दुर्घटना हुई है। हरणी तालाब में नाव पलट गई। इस पर 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे। मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इसमें 12 छात्र और दो शिक्षक शामिल हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, नाव में 23 छात्र और चार अध्यापक सवार थे। आठ लोगों को रेस्क्यू किया गया है। चार से पांच लोग अभी भी लापता हैं। मौके पर बचाव कार्य जारी है। नाव की क्षमता 14 लोगों की थी, लेकिन इसमें 27 से ज़्यादा लोगों को सवार किया गया था। तालाब का रख रखाव एक निजी कम्पनी के हाथ में है।

सभी विद्यार्थी वडोदरा के एक स्कूल के थे। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। छात्र जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। 10 से ज्यादा एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर रेस्क्यू की टीम पहुंची।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि "वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान खो दी।"

नई दिल्ली: बिलकिस बानो केस में तीन दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दोषियों ने कोर्ट से समर्पण की अवधि बढ़ाने की अपील की है। इन दोषियों ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कुछ समय की छूट मांगी है। गुजरात के चर्चित बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने 08 जनवरी 2024 को अहम फैसला सुनाया था।

जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच ने बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों को बरी करने के गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में दोषियों को दो हफ्ते में सरेंडर करने के लिए कहा था।

11 दोषियों में से तीन ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल कर समर्पण की अवधि बढ़ाने की मांग की है। कोर्ट से गोविंद नाई ने 4 सप्ताह, जबकि मितेश भट्ट और रमेश चांदना ने 6 सप्ताह की मोहलत मांगी है। इन दोषियों ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।

दरअसल, 2002 में गुजरात में गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के कोच को जला दिया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख