ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय ने सूरत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मुकेश दलाल को समन जारी किया। अदालत ने ये समन लोकसभा चुनाव में उनकी निर्विरोध जीत को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं पर दिया है। याचिकाकर्ताओं के वकील पी.एस. चंपानेरी ने रविवार को बताया कि मामला 25 जुलाई को सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति जे.सी. दोशी की अदालत के सामने आया। अदालत ने दलाल को समन जारी कर 9 अगस्त तक जवाब देने को कहा।

कांग्रेस के नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के दौड़ से हटने के बाद 22 अप्रैल को दलाल को विजेता घोषित किया गया था। 22 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी। गुजरा की शेष 25 लोकसभा सीटों पर आम चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान हुआ था। भाजपा ने सूरत सहित राज्य में 25 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिली।

याचिकाकर्ताओं ने कुंभानी के नामांकन को खारिज करने के सूरत कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी के फैसले की वैधता को चुनौती है।

अहमदाबाद: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि गिर रही है और वाराणसी में जान बचाकर भागे हैं, लेकिन अब गुजरात में कांग्रेस जीतेगी और अयोध्या की तरह यहां भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराएगी।

गांधी ने कांग्रेस के गुजरात प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार यह तय हो गया है कि कांग्रेस तथा गुजरात की जनता भाजपा को हराएगी। गांधी ने यही बात पिछले दिनों लोकसभा में राष्ट्रपति की अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान भी कही थी।

गुजरात की कार्यकर्ताओं को उन्होंने बब्बर शेर बताते हुए कहा,“हम डरेंगे नहीं, लड़ेंगे। गुजरात के युवाओं, किसानों, माताओं-बहनों को विजन देना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काम है। हमने जैसा घोषणापत्र लोकसभा चुनाव में बनाया था वैसा ही गुजरात की जनता के लिए बनाएंगे। हम गुजरात में पूरा दम लगाकर लड़ेगे और भाजपा की सरकार को हराएंगे।”

अहमदाबाद: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं। आज (6 जुलाई) वह अहमदाबाद पहुंच गए हैं। राहुल गांधी के गुजरात के अहमदाबाद जाने का कारण राजकोट गेमिंग जोन ट्रेजेडी के पीड़ितों से मिलना और गुजरात की कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक करना है।

अहमदाबाद में राहुल के खिलाफ बजरंग दल ने किय प्रदर्शन

राहुल गांधी के अहमदाबाद पहुंचने के बाद  ने बजरंग दल के लोगों प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बजरंग दल ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दौरे के खिलाफ प्रदर्शन इसलिए किया, क्योंकि उन्होंने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान हिंदूओं पर टिप्पणी की थी। हालांकि, प्रदर्शन करने वाले बजरंग दल के कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बजरंग दल द्वारा किए गए प्रदर्शन पर पुलिस अधिकारी जेसीपी नीरज बडगूजर का कहना है कि मामले को देखते हुए आवश्यक पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। फिलहाल शांति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए निकले थे, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

नई दिल्ली: मेडिकल में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट-यूजी में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद व गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल से शनिवार को बड़ा खुलासा किया और कहा है कि गोधरा में महाराष्ट्र, बिहार व ओडिशा सहित दूसरे राज्यों से परीक्षा देने आए छात्र यहां अचानक से सेंटर मिलने की वजह से परीक्षा देने नहीं आए थे, बल्कि सेटिंग से यहां आए थे।

उन्होंने अपने दावे के समर्थन में स्थानीय पुलिस की ओर से सेशन कोर्ट को दिए गए शपथ पत्र को पेश किया। जिसमें साजिश का पूरा जिक्र है। कांग्रेस नेता गोहिल ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि नीट परीक्षा में गड़बड़ी को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था।

गोधरा के डिप्टी एसपी एनबी पटेल का शपथ पत्र दिखाया

उन्होंने इस दौरान गोधरा के डिप्टी एसपी एनबी पटेल का वह शपथ पत्र दिखाया जिसमें उन्होंने बताया था कि बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों से गोधरा के जय जलाराम स्कूल में जो छात्र परीक्षा देने आए थे उन सभी से दस-दस लाख रुपए और खाली चेक लिए गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख